अवैध शराब सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मांगलियवास मे सुश्री तेजस्वनी गौतम आई.पी.एस. प्रोबे. के नैतृत्व में उप निरीक्षक पारसमल मय सउनि. पीरूलाल मय जाप्ता के तबीजी पुलिया के पास से भंवर सिंह पुत्र जीवण सिंह जाति राजपूत उम्र 56 साल निवासी डूमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर के कब्जे में बिना लाईसेन्स व परमिट के विभिन्न ब्राण्ड की 50 बीयर व 15 अंग्रेजी षराब की बोतले कुल 65 षराब बोतले, 29 अध्धे, तथा 238 पव्वे अंग्रेजी षराब व 628 पव्वे सादा देषी षराब कुल 866 पव्वे षराब के पाये जाने पर षराब को जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया तथा थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 22/2016 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना श्रीनगर मे थाना इन्चार्ज स.उ.नि. कुलदीप सिंह मय जाप्ते पिन्टु कुमावत, महावीर सिंह, राधामोहन के द्वारा समराथल होटल के सामने एन.एच. 79ए बाडा-बाबडी पर एक व्यक्ति को अवैध देषी शराब बेचते हुए मौके से गिरफतार किया व उसका नाम-पता पूछा तो अपना नाम श्री अषोक पुत्र नारायण राम जाति बिष्नोई उम्र 28 साल निवासी नया बेरा फलौदी जिला जोधपुर का होना बताया जिस के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देषी शराब के जप्त किये गये व थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 12/2016 धारा 19/54 राज0आब0अध्ाि0 में दर्ज किया गया।

अज्ञात लाश मिली
पुलिस थाना आदर्षनगर मे शिव मंदिर के पास पबतपुरा अजमेर मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जो देखने से हिन्दु प्रतीत होता है। जिसने लाईनदार हरी रंग की शर्ट व अन्दर पीली टी शर्ट काली बनियान व पेंट पहने है उसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष एंव शरीर दुबला पतला, लम्बाई करीब 5 फुट 6 इंच है जिसके दाहिने हाथ पर दिल का आकर बना हुआ है जिसमे तीर का निशान व म्ए व पास मे ही इन्द्र रिकू ऊॅ गुदा हुआ है, जिसकी मृत्यु बिमारी से होना प्रतीत होता है। उक्त मृतक की शिनाखत नहीं हुई है शिनाखती हेतु लाश चीर धर जे.एल.एन.एच अजमेर मे रखवाई गई है। व्यक्ति के संबध मे किसी प्रकार की जानकारी हो तो थाना आदर्शनगर पर संपर्क करें।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा न्यायालय श्रीमान जेएम पष्चिम प्रथम वर्ग अजमेर से प्राप्त गिरफतारी वारण्ट में बाबूलाल उर्फ ढाल्या पुत्र श्री नारायण जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम काजीपुरा अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।

शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग करने के आरोप में श्री जितेन्द्र जोषी पुत्र बाबुलाल जाति जोषी उम्र 35 साल निवासी 3546 लुहारो का पुरा रामगंज बाजार थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।

21 वर्षीय युवति लापता
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र कंजर बस्ती रामगंज अजमेर से सोनिया पुत्री मान सिंह जाति कंजर उम्र 21 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर घर से बिना बतायें कहीं पर चली गयी जिस पर प्रार्थी श्री मान सिंह पुत्र श्री गुलाब जाति कंजर उम्र 42 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर एमपीआर नं0 04/16 दिनांक 08.02.16 मे दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है।
हुलिया गुमषुदा:- उम्र 21 साल, कद करीब 5 फिट 2 इंच, रंग गौरा, शरीर मध्यम चौकडी सलवार चौकडी कुर्ता पहने है। नाक मे बाली व टोपस पहने है व दाहिने हाथ पर सोनियागुदा है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जवाजा थाना क्षेत्र मे दौराने गस्त अवैध धंधो पर अंकुश लागने व कार्यवाही करने हेतु एएसआई शिवचरण थाना जवाजा मय जाप्ता जीप सरकारी के रवाना होकर गस्त हल्का करता हुआ कोटिया चोराया पहुचा जहंा पर मुखबीर खास ने इतला दि की दो व्यक्ति राजियावास तालाब के अन्दर अग्रेजी बबुल की झाडियो मे एक बडे बबुल के नीचे ताश पती से रकम दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है जिनको मे जनहित मे पकडवाना चाहता हुं इतला मुखबीर से मन एएसआई हमराही जाप्ता को अवगत कराया तथा समय 1.05 पीएम पर कोटिया चोराया से रवाना होकर गांव राजियावास पुरानी चोकी से सामने पहुचां जहां पर जीप केा खडी कर राजियावास तलाब मे अग्रेजी बबुलो की आड मे छीपकर देखा तो तालाब के अन्दर पेड के नीचे दो व्यक्ति जुआ खेलते नजर आये जिसको पुलिस ने घेरा देकर पकडा तथा नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम बलवन्त सिह पुत्र उर्फ बलवीर सिह पुत्र मान सिह जाति मेहरात उम्र 30 साल निवासी राजियावास थाना जवाजा व दुसरे ने अपना नाम प्रवीण सिह पुत्र केसर सिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी राजियावास थाना जवाजा बताया जिनके कब्जे से जुंऐ में मिली कुल राशि 1270 रूपये व 52 ताश पते मिले इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियेां ने सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से रूपये दांव पर लगाकर जुएं खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद का पाया जाने पर जुएं मिली राशि व ताश पतों को जरिये फर्द जप्त किया गया मुल्जिमानेां को अदम अदख्याल जमानत जरिये फर्द गिरफतार किया गया वापसी थाने पर मुकदमा नम्बर 25/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

ध्वनि प्रदुषण का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे दिनांक 08.02.2016 को हैड कानि0 रामसिंह मय जाप्ता के दौराने गस्त एंव जरायम कंट्रोल कस्बा केकडी में ब्यावर रोड तिराहे पर राकेश पुत्र गोपाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी राजपुरा रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर अपने ट्रैक्टर में तेज आवाज में टेप व स्पीकर द्वारा गाने बजाते हुये आया। जिसको रुकवाकर इस बाबत परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। जिस पर उक्त व्यक्ति को गिरफतार किया गया। टेप व स्पीकर बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमरा ले वापसी थाना पर मुकदमा नं0 54/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

एन. डी.पी.एस. एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे हनुमानाराम उ.नि./थानाधिकारी पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर मय स्पेशल टीम प्रभारी विजयसिंह सउनि मय जाब्ता के अभियुक्त कोरी नरेन्द्र भाई पुत्र श्रीराम भाई कोरी निावासी तिवरासी थाना बालपुर जिला गौन्डा यूपी हाल 6/71 भाग्य लक्ष्मी अपार्टमेन्ट नवाडज थाना नारायणपुर जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफतार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा, 19 ग्राम स्मैक व 152 एम डी पाउडर जब्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर प्रकरण संख्या 504/15 धारा 8/20/21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना सिविल लाईन अजमेर में दर्ज कर अनुसंधान मन् पूर्णाराम उ.नि. थाना क्रि.गंज अजमेर के जिम्मे किया गया। व अभियुक्त ने उक्त माल अब्दुल रज्जाक का होना बताया गया। जिस पर अनुसंधान अधिकारी पूर्णाराम उ.नि. द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया व अभियुक्त की तलाश की गई । दिनांक 8.2.16 अभियुक्त अब्दुल रज्जाक पुत्र अहमद नूर जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी पीलीखान लोहाखान पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर को केन्द्रीय कारागृह अजमेर से प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर तफतीश की गई व आज दिनांक 9.2.16 को माननीय न्यायालय में पेश कर एक योम पी.सी. रिमाण्ड़ प्राप्त किया गया। अभियुक्त से प्रकरण में जब्त मादक पदार्थो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

धोखाधडी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट मे प्रतिभा पांण्डे पत्नि गिरीश पांडे निवासी द्वारिकेश रोड नया शहर किशनगढ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि मुल्जिमान पवन जैन. अशोक कुमार पटवा. राकेश उपपंजीयक अजमेर आदि ने मुस्तिगिसा के साथ धोखाधडी करते हुए कुटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड पर कब्जा कर लिया इसमे उप पंजीयक अजमेर ने साक्ष्य मिटाए। आदि रिपोर्ट पर मु0 नं0 59/16 धारा 166.167.423. 420.467.468.471.120बी भादस मे दर्ज किया गया।

गुमषुदा बालक को किया दस्तयाब
पुलिस थाना किशनगढ मे परिवादी प्रेमचन्दसिंह पुत्र उगमसिंह जाति सिघवी ओसवाल निवासी दीवानजी का मोहल्ला पुराना षहर किषनगढ थाना किषनगढ ने उप0 थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरा पुत्र रोहित सिंघवी उम्र 16 साल दिनांक 08.02.2016 को घर से स्कूल जाने की कहकर गया था। स्कूल जाने के बाद वापस स्कूल से 03.30 पीएम पर हमेषा घर पर वापस आ जाता है। मगर आज दिनांक को घर पर नही आया। जिसकी तलाष हमने स्कूल व आस पास रिष्तेदारों व जान पहचान वालांे के यहां की मगर कोई पता नहीं चला। आदि पर मुकदमा न0 30/16 धारा 363, 366 आईपीसी में दर्ज कर गुमषुदा तलाष शुरू की गई। जिसको अजमेर से तलाष कर दस्तयाब किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सरवाड 1, ब्यावर सिटी 2, अंराई 1, ब्यावर सदर 1, क्रिष्चनगंज 4, नसीराबाद सिटी 1, बोराडा 4, किषनगढ 1, कुल 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही कोतवाली 1, मदनगंज 1, ब्यावर सिटी 4, क्लॉक टावर 2, गांधीनगर 2, विजयनगर 3, क्रिष्चनगंज 15, बोराडा 3, कुल 31,- 510 में थाना अंराई 1, जवाजा 2, कुल,03, अन्य मे थाना बान्दर सिंदरी 1, गेगल 1, मदनगंज 1, रूपनगढ 4, क्लॉक टावर 3, विजयनगर 3,कुल 13, 207 एमवी एक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे,दांे गिरफ्तार
थाना,गंज 1, अलवरगेट 1, कुल- 02
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में जवाजा 2, कुल

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 7, कुल 07
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मांगलियावास 1, श्रीनगर 1, कुल 02
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना केकडी 1, कुल 01
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना गंज 1, कुल 01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!