भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर

ग्राम पंचायत नाईकला एवं गोहाना में शिविर आयोजन
beawar samacharब्यावर, 16 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नाईकला एवं गोहाना में 16 व 17 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हो रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत काबरा व राजियावास में 18 व 19 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–
सहकारी बैंकों में खाता खुलवाने व
केवाईसी फार्म पूर्ति हेतु अभियान प्रारम्भ
ब्यावर, 16 फरवरी। प्रदेश के सहकारी बैंकों द्वारा नकद हस्तान्तरण की योजनाओं का लाभ बैंक प्रतिनिधि (बी.सी.) के माध्यम से सीधे लाभार्थी को सुनिश्चित करने हेतु सहकारी बैंकों की शाखाओं में खाता खुलवाने, खाताधारकों को केवाईसी फार्म की पूर्ति एवं खाताधारकों को रूपे-डेबिट कार्ड वितरण करने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक केन्द्रीय सहकारी बैंकों की शाखाओं के माध्यम से अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत उपखण्ड ब्यावर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी शिविर आयोजित हो रहे हैं।
सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री अब्दुल रज्ज़ाक ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 से अल्पकालीन फसली ़़ऋण वितरण, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित सभी नकद हस्तान्तरण की योजनाओं का लाभ सहकारी बैंकों की शाखाओं द्वारा अपने बी.सी. व बी.सी.ए. के माध्यम से सीधे लाभार्थी को किया जाएगा। इसी क्रम में सहकारी बैंक की शाखाओं में खाता खोलने, खाताधारकों के केवाईसी फार्म की पूर्ति एवं खाताधारकों को डेबिट कार्डाे का वितरण करने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च 2016 तक केन्द्रीय सहकारी बैंकों की शाखाओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर अभियान चलाकर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
शिविर के दौरान ये कार्य होेंगे
सहकारी बैंकों की शाखाओं द्वारा आयोजित शिविर में भामाशाह योजना के तहत नकद लाभ सीधे बैंक खातों के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु लाभार्थियों के हितार्थ विभिन्न कार्य किये जाएंगे। जिसके तहत शिविर में सहकारी बैंक में खातेदार पेंशनर को प्री-एक्टिवेटेड रूपे-डेबिट कार्ड का वितरण करना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, छात्रावृत्ति, जननी सुरक्षा योजना एवं फसली ऋण की जमा राशि आहरित करने की सुविधा देना , राजकीय योजनाओं के लाभ हेतु खोले गए खातों की केवाईसी पालना करवाना, शिविर के दौरान खोले गए समस्त खातों की सीडिंग एवं केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाने आदि कार्य किये जाएंगे। –00–

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम
बूथ स्थल हेतु निर्धारित भवनों को खुला रखने के निर्देश
ब्यावर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत ब्यावर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान बूथ स्थल के लिए निर्धारित राजकीय व निजी भवनों को खुला रखने के निर्देश दिये गए हैं।
प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने बताया कि ब्यावर शहर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथ पर एवं घर-घर जाकर दवा पिलायी जाएगी। इसी क्रम में शहर में राजकीय व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी भवनों, पंचायती भवनों, राजकीय व निजी चिकित्सालयों आदि में 101 बूथ स्थापित किये गए हैं। इन बूथ स्थलों के लिए निर्धारित भवनों को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुला रखने हेतु संबंधित संस्था प्रधानों व घर मालिकांे को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दूसरे चरण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु वैक्सीनेटर एवं सुपरवाईजर को 15 से 20 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। –00–

error: Content is protected !!