अजमेर में फोर्टिस द्वारा मॉर्निंग हेल्थ कैंप का आयोजन

fortis-escortअजमेरए २५ फरवरीरू वर्ल्ड हार्ट डे पर श्रन फॉर हार्टश् मैराथन के आयोजन के बादए अब अजमेर की सेहत को और बेहतर बनाने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटलए जयपुर एक और नइ पहल करने जा रहे हैंण् 28 फरवरी को दौलत बाग़ में प्रातः काल की सैर करने वाले लोगों की सेहत बेहतर बनाने के लिए फोर्टिस एक मॉर्निंग पार्क कैंप आयोजित कर रहा हैण् इस अनोखी पहल से फोर्टिस सेहत के प्रति सजग अजमेर की जनता के लिए अपनी सेवाएँ प्रदान करेगाण् यहाँ पर डॉक्टर सभी मौजूद लोगों का निशुल्क विश्लेषण कर उन्हें जरुरत के अनुरूप परामर्श प्रदान करेंगेण् इसके साथ ही वाहन पर डायटीशियन भी मौजूद होंगे जो अलग अलग लोगों की आवश्यकता के अनुसार सही आहार के बारे में निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगेण् वहाँ मरीज की मौजूदा परिस्थिति के विश्लेषण के लिए निशुल्क बी पी एवं रैंडम ब्लड शुगर चेक की सुविधा भी उपलब्ध होगीण्
यह कैंप सुबह ७ से ९ बजे तक दौलत बाग़ में लगाया जाएगा एवं सभी जान साधारण इसका लाभ उठा सकते हैंण् इसी तरह के सौ से अधिक मॉर्निंग पार्क कैंप के द्वारा फोर्टिस ने जयपुर में अनेकों लोगों को लाभान्वित किया हैण्
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड एक एकीकृत रोगी हैल्थकेयर आपूर्ति प्रदाता है। कम्पनी के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, विषेषज्ञतापूर्ण डे केयर, डायगनास्टिक और अस्पताल जिसका परिसम्पत्ति आधार 12 देषों में फैला हुआ है। फिलहाल, कम्पनी आस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, हांगकांग, भारत, मारीषस, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, नेपाल और विएतनाम में 70 अस्पतालों (प्रोजेक्ट अन्डर डवलपमेंट को सम्मलित कर), 11,000 से अधिक बिस्तरों, 600 प्राइमरी केयर सेटरों, 190 डे केयर सेंटर, 240 से अधिक डायगनास्टिक सेंटर और 22,500 कर्मचारी एवं कम्पनी द्वारा संचालित हैल्थकेयर सुविधाओं में लगभग 2000 लोग कार्य कर रहें है, को संचालित कर रहीं है।
अधिक जानकारी के लिएरू
प्रियंका कानावत 8003814111

error: Content is protected !!