आर्मी भर्ती में धोखाधडी का आरोपी हिरासत में

p1पुलिस थाना मदनगंज में प्रार्थी सोनु कुमार गुर्जर पुत्र नैवालाल ग्राम चितावा पोस्ट सारोल कॅला तह0 खानपुर जिला झालावाड ने रिपोर्ट पेष की मे भर्ती होने के लिये 22.02.2016 को आया था । जब में मेडिकल बाहर आया तो मुझे दो लडके मिले उन्होने मुझे बोला कि मेरंे भैया भी टेªड मे आ गये क्या आप ने कोई दलाल है मेने कहा नही है उासने मेरे न0 लेकर शंकर जी को दे दिये उन्होने मुझे कॉल करा मेने हॉ कर दी फिर मैने अजमेर षिकायत कि फिर मेने उनसे जो बात कि वह रिकार्ड है फिर उसने मुझे 26 जनवरी को डॉकोमेन्ट लेकर बुलाया मैने और जो जो मेरे साथ सर थे । उनकी पलान के अनुसार काम किया मुझे उसने किषनगढ बुलवाया मे किषनगढ आकर मैने कॉल किया व और वह यहा आकर मुझे अपने घर ले गया और मुझे पेपर दिखाकर मेरे ऑरिजनल डॉकेयुमेन्ट रख लिये ओर मेरे षिकायत वालो को कॉल कर दिया । जैसे मुझे बस स्टेण्ड छोडने आये हमे पकड लिया । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं 0 75/2016धारा 420ए 385 आईपीसी मे दर्ज कर हरिराम पुलिस निरीक्षक द्वारा शुरू किया गया । कथित आरोपी शंकर काठात पुत्र मिठु काठात जाति मंेहरात उम्र 37 साल निवासी चोडसिया थाना मसुदा अजमेंर हाल मकान याकुब अली मस्जिद राजारेडी मदनगंज को हिरासत में लिया गया

जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
p3पुलिस थाना सरवाड में प्रभुदयाल उ0नि0 थानाधिकारी थाना सरवाड को मुखबीर खास से इतला मिली की रिको एरिया मे चाय की केबिन के पिछे दो व्यक्ति जुआ सटटा खैल रहे है पर 1 रोषन पुत्र अलाउदीन जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी सरवाड , 2 गोपाल पुत्र छोटु माली उम्र 22 साल निासी माली मोहल्ला सरवाड थाना सरवाडजिलाअजमेर को मुकदमा न.ण् 64/16 धारा 13 आरपीजीओ मे व कुल रूपये 820 रूपये को जप्त कर जुआ सटटा मे गिरफ्तार कर बाद जमानत मुचलको पर रिहा किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अरांई में दिनांक 27.0.2.2016 को दौराने गस्त व टास्क कार्यवाही के दौरान ग्राम भांवसा में देशी शराब के 60पव्वे बेचते हुएं श्योजी सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह जाति राजपूत उम्र 60 साल निवासी भंावसा पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर को धारा 19/54 राजस्थान आगकारी अधिनियम 1950 के तहत गिरफ्तार किया गया।

वैध रूप से पहाडी से पत्थर निकाल के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट को रामदेव पुत्र श्रवण गुर्जर निवासी गॉव नारेली जिला अजमेर द्वारा अवैध रूप से डोटेनेटर व खनन मे प्रयोग की जाने वाले वायर व एक्सपोलिव पदार्थो से खनन कर अवैध रूप से पहाडी से पत्थर निकाल कर ले जाते हुऐ पाये जाने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण सख्या 78/2016 धारा 286 भादस मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गुमशदगी का मुकदमा दर्ज
p2पुलिस थाना पीसांगन में सांवरलाल पुत्र स्व. पांचू जाति रैगर नि0 रामपुरा डाबला पुलिस थाना पीसांगन ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट की पेष की कि मेरा भाई मुकेष पुत्र पांचू रैगर उम्र 27 साल नि0 रामपुरा डाबला का है जो ष्षादी ष्षुदा है जिसके 2 लडकियां है जो कल दिनांक 26.02.16 को मेरा भाई बिना बताये सुबह घर से निकल गया है हम दोनो भाई सामिल रहते है घर मे किसी प्रकार का लडाई झगडा नही है । मैने मेरे भाई के मिलने वालो व परिवार फोन किया तो नही आना बताया जिसका हुलिया कद करीब 5 फुट 5 इ्रच रंग सांवला व काली पेन्ट व भूरा षर्ट जिसमे बटन की काली पटटी है पैरो मे दो पटटी की चप्पले, बाल लम्बे काले , मुछे छोटी व हल्की है व कक्षा 8 वी तक पढा हुआ है वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर गुमसुदगी न0 02 दिनांक 27.02.16 पर दर्ज कर तलाष प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,,आदर्षनगर 2,क्रिष्चनगंज 2,ब्यावर सिटी 2, कुल, 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,आदर्षनगर 2, क्रिष्चनगंज 3,कुल 05, 510 मे थाना,मसुदा 1, गेगल 1,कुल,02, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, सरवाड 6,मदनगंज 1, क्रिष्चनगंज 2,कुल,09, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,नसीराबाद सिटी 3,,ब्यावर सिटी 2,कुल-05
13 आरपीजीओ में थाना सरवाड 2, कुल 02,
9/11 धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,कुल

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना अरांई 1,कुल 1,
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!