होली पर्व के मद्देनज़र निषेधाज्ञा 22 मार्च से

beawar samacharब्यावर, 18 मार्च। होली पर्व व बादशाह मेले के अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता द्वारा उपखण्ड क्षेत्रा ब्यावर में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
श्री गुप्ता के अनुसार होली पर्व व बादशाह मेले के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत 22 मार्च 2016 को प्रातः 6 बजे से 29 मार्च 2016 की रात्रि 12 बजे तक कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का धारदार हथियार, तलवार, गुप्ती, भाला, बन्दूक, रिवाॅल्वर व विस्फोटक पदार्थ आदि का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने साथ रखेगा तथा न ही सार्वजनिक स्थानों पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति पानी व रंग से भरे हुए गुब्बारे, पाॅलिथीन के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें आदि अन्य व्यक्तियांे एवं वाहनों पर नहीं फैंकेंगे। इस अवधि में बिना अनुमति ध्वनि प्रसारण यंत्रों के प्रयोग पर निषेध रहेगा। यह आदेश उपखण्ड क्षेत्रा ब्यावर के लिए प्रभावी होगा।
उन्होंने बताया कि यह आदेश कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ज़ारी किया गया है, क्षेत्रा में तैेनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। उक्त आदेश की अवहेलना करना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध होगा।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 21 मार्च को
ब्यावर, 18 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में 21 मार्च को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। –00–
जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक 21 मार्च को
ब्यावर, 18 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक कार्यालय सभागार में 21 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। –00–
बेटी,जल,जंगल और जमीन के प्रति
सामाजिक जिम्मेदारी विषयक महिला सम्मेलन 20 मार्च को
ब्यावर, 18 मार्च। ग्रामीण डवलपमेन्ट सर्विसेज संस्था द्वारा बेटी,जल,जंगल और जमीन के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी विषयक महिला सम्मेलन जवाजा तालाब की पाल पर आगामी 20 मार्च को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अतिविशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहेंगे, अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया करेंगी। साथ ही विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, प्रधान श्रीमती गाय़त्राी देवी रावत, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना एवं वरिष्ठ महिला समाजसेवी वनिता जैमन भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं संयोजक महिला सेवा केन्द्र श्रीमती संतोष रावत ने दी।
ग्रामीण डवलपमेन्ट सर्विसेज संस्था के बी.एन.तिवारी ने बताया कि महिला सम्मेलन के दौरान महिला किसान सशक्तिकरण, बकरी आधारित आजीविका संवर्द्धन,ग्वारपाटा खेती, जूस उत्पादन एवं मार्केटिंग, आर्थिक,सामाजिक व राजनीतिक विकास में महिलाओं का योगदान, विकास में जंगल,जल व जमीन की वर्तमान दशा, महिला संगठनों की भूमिका, महिला हिंसा व सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा के साथ ही मगरा लाडली अवार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह, उन्नत कृषि कार्यक्रम, उन्नत बकरी पालन समेत बैंक व सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। –00–

’ग्राम गदर’ ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
ब्यावर,18मार्च। ग्रामीण लेखन एवं पत्राकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा प्रकाशित ग्रामीण भित्ती पत्रा ’ग्राम गदर’ द्वारा ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वर्ष 2015 के दौरान उत्कृष्ट ग्रामीण पत्राकारिता करने वाले पत्राकार को 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रविष्टियां 31 मार्च तक कट्स के डी-217, भास्कर मार्ग बनीपार्क, जयपुर स्थित पते अथवा संस्थान की वेबसाईट पर भेजी जा सकती हैं। –00–
विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे
ब्यावर, 18 मार्च। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–

error: Content is protected !!