नाट्य चेतना दिवस मनाएंगे 26 मार्च को

विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व वेला पर होगी कार्यशाला
natyaअजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा विश्व रंगमंच दिवस व संस्था के 30 वें स्थापना दिवस को ‘नाट्य चेतना दिवस‘ के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ पूनम पाण्डे ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर शनिवार 26 मार्च, 2016 को प्रातः 9 से 12 बजे तक वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में ‘नाट्य चेतना कार्यशाला‘ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में स्कूली बच्चों को नाट्यविधा के विविध पहलुओं की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। समन्वयक डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी के युवा कलाकार बच्चों के साथ मिलकर नाट्याभ्यास करंेगे तथा विशेष इंप्रोवाइजेशन अभ्यास के तहत ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर आघारित कुछ लघु नाटकों की प्रस्तुति भी देगे। सहसंयोजक अंकित शांडिल्य व निर्मल सहवाल के अनुसार इस कार्यशाला में 12 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं उन्हें 9413687287 पर दिनांक 22 मार्च तक निःशुल्क पंजीयन कराना होगा।

अंकित शांडिल्य
सह संयोजक संपर्क-9413687287
18.03.2016

error: Content is protected !!