ग्रामपंचायत बड़कोचरा में शौचालय निर्माण के कार्य में आई तेजी

1 (2)ब्यावर, 21 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जवाजा पंचायत समिति की उन ग्रामपंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां शौचालय निर्माण का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं चल रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़कोचरा में शौचालय निर्माण के कार्य की समीक्षा कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से कार्य को गति दी गई है।
विकास अधिकारी विजयसिंह रावत ने ओडीएफ ग्रामपंचायत सुहावा के ग्रामसेवक प्रदीप गर्ग को बड़कोचरा में सहयोग देते हुए शौचालय निर्माण के कार्य को लक्ष्य के अनुरूप गति देने के निर्देश दिये हैं। सरपंच मोहनसिंह ने बताया कि पटवारी प्रवीण सैंगरिया, ग्रामसेवक महेन्द्र चोरोटिया व प्रदीप गर्ग एवं अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्ययोजना तैयार कर टीम के रूप में कार्य करते हुए गत तीन दिवस मंे ग्राम पंचायत में 140 से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया गया है। शौचालय निर्माण के लिये ग्रामपंचायत बड़कोचरा के प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों का सहयोग लेकर आमजन को जागरूक करते हुए जेसीबी के माध्यम से खड्डों की खुदाई करते हुए कार्य को गति दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 115 परिवारों में शौचालय निर्माण का कार्य शेष है, जिसमें से 70 परिवार जीविकोपार्जन के लिए गुजरात गये हुए हैं, आगामी 4-5 दिनों में इन परिवारों के लौटने पर शेष कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इस प्रकार ग्रामपंचायत में 28 मार्च तक सभी कार्य प्रारम्भ कर शीघ्र ही खुले में शौच की बुराई से मुक्त होने का संकल्प लिया गया है।

error: Content is protected !!