नाट्य चेतना कार्यशाला 26 मार्च को

विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व वेला पर आयोजन
natyaअजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा विश्व रंगमंच दिवस व संस्था के 30 वें स्थापना दिवस की पूर्व वेला पर आज (शनिवार 26 मार्च, 2016 को) प्रातः 9 से 12 बजे तक वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में ‘नाट्य चेतना कार्यशाला‘ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि नयी पीढ़ी को भारतीय नाट्य परम्परा से परिचित कराने के ध्येय से होने वाली इस निःशुल्क कार्यशाला में प्रसिद्ध रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में स्कूली बच्चों को नाट्यविधा के विविध पहलुओं की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवक्ता डॉ पूनम पाण्डे व सहसंयोजक अंकित शांडिल्य ने बताया कि नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी के युवा कलाकार बच्चों के साथ मिलकर नाट्याभ्यास करंेगे तथा 11.15 बजे समापन सत्र में विशेष इंप्रोवाइजेशन अभ्यास के तहत ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर आघारित कुछ लघु नाटकों की प्रस्तुति भी देगे।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क- 9829482601

error: Content is protected !!