अजमेर। सामाजिक संस्था सिन्धु समिति की ओर से आगामी 3 अप्रेल रविवार को आजाद पार्क में 17वें‘‘सिन्धियत मेले’’ का आयोजन किया जायेगा। मेले में सिन्धियत की प्रदर्षनी, सिन्ध जा नजारा बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।
समिति के सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन महामण्डलेष्वर हरिशेवा धाम भीलवाड़ा के महन्त स्वामी हंसराम उदासीन, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के मंहत स्वामी स्वरुपदास, अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के महामंत्री स्वामी श्यामदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास एवं प्रमुख संतों द्वारा भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर किया जायेगा।
मेला संयोजक अषोक तेजवाणी ने बताया कि मेले में मषहूर कलाकार प्रकाष मोटवाणी की भजन मण्डली द्वारा इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के बहिराणा साहब की सवारी व सेवाधारियों के साथ ईष्टदेव झूलेलाल जी के भजन एवं पंजडे व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मेले को सुरूचिपूर्ण बनाने के लिए विभिन्न स्वादिष्ट सिन्धी व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेगें। जिनमें मुख्यतः कढ़ी-चावल, सिन्धी-कोकी-दही, दाल-पकवान, ढोढो-चटिणी, दाल-छोला-डबल, बीह जा पकोड़ा, चप-चटिणी, खीचा-पापड़, गीहर, फलूदा, सैंडविच, पपड़ी आदि है।
सह-संयोजक जगदीष बसरमलाणी ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सिन्धु संस्कृति से ओतप्रोत प्रदर्शनी के साथ-साथ शहनाई, डांडिया, घुडसवारी, ऊंटसवारी, झूले भी लगाये जायेगें।
समिति के अध्यक्ष जयकिषन लख्याणी ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें उत्कृष्ट बालक-बालिका के साथ साथ वरिष्ठ ‘‘अम्मा-बाबा’’ एवं उत्कृष्ट दम्पति का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा । मेले में लगे उत्कृष्ट स्टॉलों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा एवं मौके पर ज्ञानवर्द्धक प्रश्नोतरी पर इनाम दिये जायेगें एवं रेफ्रल ड्रॉ की लॉटरी भी निकाली जायेगी ।
सह-संयोजक महेष ईसराणी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु सलाहकार मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें समाजसेवी जगदीश वच्छाणी, वासुदेव मंघाणी, रमेश प्रियाणी, गुरमुखदास बत्रा, नरेन शाहणी भग्त इन्द्र मूलाणी, दीपक भम्भाणी, पुरसु छतवाणी, विजय शाहणी, भगवान चन्दीराम , डॉ. प्रकाष डी. नारवाणी, दीपक हासाणी, रामचन्द देवनाणी, लजेष कुमार कलवाणी को जाडा गया है। स्टाल बुकिंग प्रभारी दिलीप बूलचंदाणी ने बताया कि स्टॉलों में स्वच्छता व सुन्दरता का संदेष देते हुये व्यजनों के स्टॉलों के साथ नेत्रदान, रक्तदान के संदेष व विवाह परिचय की जानकारी के निःषुल्क स्टॉल भी लगाये जायेगें। मेले में अजमेर षहर के अलावा ब्यावर, नसीराबाद, केकडी, बांदनवाडा, किषनगढ के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होगें।
(जयकिशन हिरवाणी)
सचिव,
मो.- 9414437621
