सांसद आदर्श ग्राम योजना में राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव द्वारा 2016-17 के लिए भावता ग्राम पंचायत का चयन

asअजमेर 29 अप्रेल। माननीय राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा प्रधानमंत्री जी के महत्वांकांक्षी योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए पुष्कर विधायक व संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत व देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, स्थानीय सरपंच श्रीमती पिंकी कंवर राठौड़, के अनुरोध पर माननीय सांसद भूपेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत भावता जो पंचायत समिति पीसांगन उसका चयन किया व इस आदर्श ग्राम भावता के लिए प्रभारी श्री जे.के. शर्मा को बनाया गया है।
चयन की प्रक्रिया के रूप में माननीय सांसद राज्यसभा श्री भूपेन्द्र यादव का पत्र आज जिला कलेक्टर श्रीमती आयुषी मलिक को प्रतिनिधी के रूप में देहात अध्यक्ष प्रो बी.पी. सारस्वत, श्री जे.के. शर्मा, सरपंच श्रीमती पिंकी कंवर राठौड़, श्री दीपेन्द्र सिंह, श्री गिरधारी सिंह राठौड़, श्री हंगामी लाल चौधरी, सरपंच भगवानपुरा, श्री फूलसिंह सरपंच जौताया दिया।
माननीय सांसद श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा 2015-16 में प्रथम गांव के रूप में सलेमाबाद ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया।

जे.के शर्मा
प्रभारी भावता सांसद आदर्श ग्राम योजना व पार्षद अजमेर
9414009911

error: Content is protected !!