सिंधी समाज के 12 महानुभाव अजमेर सिंधु रत्न से सम्मानित

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का नवां दिन
asdअजमेर, 31 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधी समाज महासमिति के तत्वावधान में 31 मार्च को शाम छह बजे स्वामी कॉम्पलैक्स की चौथी मंजिल पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले महानुभावों को अजमेर सिंधु रत्न सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम के संयोजक ईसर भंभानी ने बताया विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे स्कूल छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया व नवसंवत्सर की जानकारी दी।
आरंभ में इष्टदेव झूलेलाल एवं स्वामी हिरदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट के सांई ओमलाल, निर्मलधाम, झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर के दादा नारायण दास और जतोई दरबार के भाई फतनदास आदि संत मौजूद थे। सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव हरी चंदनानी ने संस्था का परिचय दिया। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के समन्वक गिरधर तेजवानी ने अजमेर सिन्धु रत्न से सम्मानित महानुभावों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के दो टुकड़े होने के दौरान अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए जमीन-जायदाद सब कुछ का त्याग कर सिंध प्रांत से अजमेर आए हमारे सम्माननीय बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए न केवल अपने आपको स्थापित किया, अपितु अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से सिंधी समाज का नाम रोशन किया। हमें उन पर गर्व है। इस अवसर पर नवसंवत्सर समारोह समिति के कोषाध्यक्ष निरंजन शर्मा द्वारा नवसंवत्सर के बारे में आध्यात्मिक, वैज्ञानिक, प्राकृतिक व ऐतिहासिक महŸव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।22 दिवसीय महोत्सव के बारे में जानकारी समन्वयक भगवान कलवानी ने दिया।
जिन महानुभावों का सम्मान किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैंरू- वकालत के क्षेत्र में श्री अमृत कुमार सोभराज खेमचंदानी, शिक्षा के क्षेत्र में श्री भगवान प्रीतमदास कलवानी, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. धर्मू टेकचन्द लौंगानी, सिंधी पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री हरीश धर्मदास वरयानी, राजनीतिक क्षेत्र में श्री हरीश झामनदास झामनानी, शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी महिला के रूप में सुश्री महेश्वरी लालगिर गोस्वामी, गीत-संगीत के क्षेत्र में श्री देवीदास दीवाना, व्यवसाय के क्षेत्र में श्री वाशदेव ज्ञानचन्द मंघानी, प्रमुख एनआरआई व समाजसेवी श्री हासानन्द रामचन्द आसवानी, समाजसेवा के क्षेत्र में श्री ईश्वर ठाराणी, प्रशासनिक क्षेत्र में श्री हुन्दल विधानी, सिंधी साहित्य के क्षेत्र में श्री ढोलण तीर्थदास मोरवानी (राही)।
कार्यक्रम का संचालन अनिता शिवनानी ने किया और आभार संयोजक ईसर भंभानी ने दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री नवलराय बचानी, मनीषा रूगवानी, प्रेम केवलरामानी, हरी चन्दनानी, महेश तेजवानी, महेन्द्र कुमार, तीर्थाणी, दिलीप भूरानी, ईसर भम्भाणी, गिरधर तेजवानी, राजेश गिदवानी, रूपेश टिलवानी, देवीदास दीवाना, मोहन लालवानी, नेहा लालवानी, किशन गुरबानी, खेमचन्द नारवानी, भगवान साधवानी, प्रकाश विधानी, के. विधानी, लीला पारवानी, किशोर मंगलानी, शान्ता भम्भानी, अमित, रिया केवलानी, रिया मोनानी, चंचल रामनानी, भारती बच्चानी, के.जी. ज्ञानी, हर्षिता थारवानी, हर्षा दोलानी, वनिष्का दोलानी, काला बुधवानी, करन भोजवानी, महेश शर्मा, वासदेव कृपलानी, नरेश केवलरामानी, दयाल शर्मा, लक्ष्मण साधानी भी मौजूद थे।
चेटीचंड महोत्सव के तहत गत दिवस स्वामी सर्वानंद स्कूल व संत कंवरराम स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम – हर्षा डालानी, द्वितीय – चंचल रामनानी व तृतीय – अमित हरवानी।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम-आरती टहिल्यानी व साथी, द्वितीय-मनीषा रूपवानी व साथी और तृतीय – हर्षा डालानी।
गायन प्रतियोगिता में प्रथम – कंचन दरियानी, द्वितीय – नेहा मदनानी व तृतीय – रेशमा चेलानी।
कविता प्रतियोगिता में प्रथम -कुसुम सचदानंदानी, द्वितीय -वंशिका डालानी व तृतीय -भाविका नवलानी।
झूलेलाल बनो प्रतियोगिता में प्रथम – रेशमा चेलानी, भाविका नवलानी व मनीषा रूगवान, द्वितीय – विशाल मामनानी और तृतीय – हर्षिता ठारवानी।
1 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत दसवें दिन कार्यक्रम संयोजक मंगाराम भिरयाणी ने बताया कि सिन्धु धारा संगीत समिति द्वारा आयोजित सुहिणी शाम चेटीचण्ड जी संाय 6 बजे से जवाहर रंगमंच पर रखा गया है। जिसमें दिल्ली, मुम्बई, जयपुर व अजमेर के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य का शानदार रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!