रेलवे कार्मिक मित्तल हॉस्पिटल में करा सकेंगे सभी जांचें

सीटी स्केन, एमआरआई, सोनोग्राफी भी हो सकेगी कैषलेस
रेलवे का मित्तल हॉस्पिटल से हुआ अगले दो साल का करार
mittal hospitalअजमेर 31 मार्च। रेलवे के कार्मिक अब मित्तल हॉस्पिटल अजमेर में सीटी स्केन, एमआरआई, सोनोग्राफी सहित सभी तरह की जांचें कैषलेस आधार पर करा सकेंगे। हाल ही में उत्तर-पष्चिम रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर प्रबंधन का करार हो गया है। इस करार के तहत रेलवे के कार्मिक अगले दो साल के लिए मित्तल हॉस्पिटल की इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मित्तल हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट ष्याम सोमानी ने बताया कि रेलवे के कार्मिक मित्तल हॉस्पिटल की सुपर स्पेषियलिटी सेवाओं मेें कार्डिक सहित आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं का लाभ पाने के लिए पहले ही अधिकृत थे। हाल ही में हुए करार से रेलवे के कार्मिकों को कैषलेस आधार पर लैब टेस्टिंग, सीटी स्केन, सोनोग्राफी आदि सेवाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।

error: Content is protected !!