योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन 15 अप्रैल से

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा शहीद भगत सिंह उद्यान, वैशाली नगर अजमेर में प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक होगा आयोजन

yoga 1विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में दिनांक 15 अप्रैल 2016 से प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस योग एवं ध्यान सत्र में 18 से 60 आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि आज के भाग दौड़ एवं तनाव पूर्ण जीवन में आनन्द एवं सुख का अनुभव करना कठिन होता जा रहा है तथा सामान्य कार्य करने में भी थकान अनुभव होने लगती है तथा जीवन से उत्साह भी तिरोहित हो रहा है। व्यक्ति को नई ऊर्जा एवं उत्साह से भरने तथा समाज को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से विवेकानन्द केन्द्र द्वारा इस योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस योग एवं ध्यान सत्र में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के प्रशिक्षित एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा स्वामी विवेकानन्द द्वारा प्रतिपादित राजयोग पर आधारित योग आसनों, सूर्यनमस्कार तथा प्राणायाम का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा साथ ही ध्यान की तकनीकों के साथ ही वमन धौति एवं जलनेति की क्रियाएं भी सिखाई जाएंगी। इस योग एवं ध्यान सत्र का उद्घाटन अजमेर के महापौर धमेन्द्र गहलोत द्वारा किया जाएगा तथा कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह उद्यान समिति के डॉ. तेजवीर दहिया भी उपस्थित रहेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस योग एवं ध्यान सत्र के लिए पतंजलि स्टोर, जनता कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर पर पंजीकरण हो रहे हैं।

(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9414730380

error: Content is protected !!