वाद्य-वादन प्रतियोगिता 14 अप्रैल को

beawar samacharब्यावर,12 अप्रैल। संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर राव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर लाॅयनेस क्लब द्वारा नगर स्तरीय वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन 14 अप्रैल 2016 को किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि वाद्य वादन प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर की बाल प्रतिभाओं को सांस्कृतिक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 अप्रैल को सायं 5.30 बजे से प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग, 4 से 10 वर्ष एवं 11 से 18 वर्ष के तहत आयोजित होगी जिसमें प्रतिभागी स्वयं का वाद्य यंत्रा लेकर उपस्थित होंगे एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं व स्वागत हेतु सुनीता बाबेल, अंजली शर्मा, ममता गुप्ता, इन्दु व्यास, रेणु गर्ग, संध्या प्रजापति, कीर्ति मालपानी, गुनिता कोठारी आदि कार्यरत हैं एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु एच.आर. म्युजिकल ग्रुप, राजेन्द्र बाड़मेरा व हेमन्त दीक्षित द्वारा सहयोग किया जा रहा है। –00–
अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से लगेंगे विज्ञापन
ब्यावर,12 अप्रैल। नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा ब्यावर में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए निर्धारित स्थानों पर विज्ञापन हाॅर्डिंग व कियोस्क लगाने के लिए नगरपरिषद द्वारा नीलामी के माध्यम से एजेन्सी को ठेका स्वीकृत किया जा चुका है। इस प्रकार नगरपरिषद सीमा में अधिकृत एजेन्सी की स्वीकृति के बाद ही विज्ञापन लगाए जा सकेंगे।
नगरपरिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा के अनुसार नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में कोईभी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विज्ञापन किसी भवन, पुल, फुटपाथ, पेड़, नगर प्राचीर, नगर द्वार, बिजली व टेलीफोन के खम्भों, डेयरी बूथ, कियोस्क, सुलभ शौचालय, बस शेल्टर, रोड़ डिवाईडर अथवा किसी भी खुले स्थान पर नहीं लिखेगा व चित्रित करेगा। उन्होंने बताया कि सभी व्यवसायी अपने विज्ञापन हाॅर्डिंग, कियोस्क व अन्य स्थानों पर अधिकृत एजेन्सी के मार्फ्त ही लगा सकेंगे अन्यथा एजेन्सी की शिकायत प्राप्त होने पर अनाधिकृत विज्ञापनदाता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सामान जब्त कर लिया जाएगा।–00–
बकाया कर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा कराने पर छूट का लाभ
ब्यावर, 12 अप्रैल। राजस्थान सरकार द्वारा ज़ारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2016 तक का बकाया नगरीय विकास कर 30 अप्रैल 2016 तक जमा कराने पर शास्ति में छूट दी गई है, साथ ही वर्ष 2016-17 का नगरीय विकास कर 30 जून 2016 तक जमा कराने वाले करदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान व आयुक्त मुरारीलाल वर्मा ने ब्यावर नगर परिषद की सीमा क्षेत्रा में स्थित आवासीय 300 वर्गगज व इससे अधिक तथा व्यावसायिक 100 वर्गगज व इससे अधिक के सभी भू एवं भवन के स्वामियों व अधिभोगियों से अनुरोध किया है कि बकाया गृहकर एवं नगरीय विकास कर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करवाकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें। –00–
जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबन्ध आवश्यक
ब्यावर, 12अप्रैल। मानवाधिकार सुरक्षा समिति द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र विद्यालयों के समीप जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबन्ध को आवश्यक बताया है।
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि समिति सदस्यों ने बैठक कर सभी विद्यालयों, काॅलेज कैन्टीन व आसपास की दुकानों पर जंक फूड, चिप्स, शरबत, जलेबी, बरगर, कैक, पेस्ट्री, मिठाई आदि की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाना आवश्यक बताया है जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। बैठक में समिति के महेन्द्र भाटी, लक्ष्मण सैनी, मदन मोहन मोदी, नरेन्द्र पारलेचा, धनपत हिंगड़, अंजली शर्मा, गीता सोलंकी, राजकुमारी तंवर आदि मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!