‘‘सुहिंणी शाम संत कवंरराम जे नाम’’ कार्यक्रम सम्पन्न

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का 21वां दिन

kanwar ramअजमेर 12 अप्रैल। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 21वें दिन वैशाली सिंधी सेवा समिति, वैशालीनगर की ओर से अमर शहीद संत कवंरराम के 131वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 12 अप्रेल,16 मंगलवार को चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में ‘‘सुहिंणी शाम संत कवंरराम जे नाम’’ कार्यक्रम बडे धूम-धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसरानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिथि अध्यक्ष अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति श्री नरेन शाहनी भगत, संत ओमप्रकाश शास़्त्री प्रेम प्रकाश आश्रम दिल्ली गेट अजमेर, श्री कवंल प्रकाश किशनानी अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति एंव अध्यक्ष श्री जी.डी. वरिन्दानी द्वारा संत कवंरराम साहिब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी एंव भगत चन्द्र रूपानी एण्ड पार्टी द्वारा सिंधी गीत संगीत, भगत् व सिंधी कलाम ‘‘नाले अलख जे बेडो तार मुहिंजो…………..‘‘, ‘‘कियं रिझांया तोहखे कियं परचाया…………..‘‘ आदि पेश किये गये, इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। दक्ष जसनानी एंव कबीर गिदवानी द्वारा संत कवंररामजी का चौगा पहनकर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कु. नेन्सी व अंजली द्वारा ‘‘कवंर जा कुवंर खणी हलियों‘‘ बहुत अच्छा भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संत कवंरराम से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी श्री होतचंद मोरियानी द्वारा पूछकर विजेताओं को हाथों हाथ पुरूस्कार दिये गये। कार्यक्रम में प्रकाश जेठरा, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिदवानी, नेवंदराम बसरमलानी, गोवर्धन बालानी, ईश्वरदास जेसवानी, गोविन्दराम कोडवानी, जयप्रकाश मंधाणी ,भगवान कलवानी, भगवान साधवानी, तुलसी सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

13 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम
संयोजक शंकर टिलवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति, अजमेर के तत्त्वाधान में आयोजित चेटीचंड महोत्सव के 22वें व अंतिम दिन 13 अप्रैल 2016 को झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड़ पर सायं 6 बजे झूलेलाल सेवा मडण्ली द्वारा आयोजित इष्टदेव झूलेलाल के छठी के अवसर पर नामकरण संस्कार, संत कंवरराम का जन्म दिवस व अन्य कार्यक्रम रखे गये।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!