वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में ‘‘छठी उत्सव’’ धूमधाम से मनाया गया

22 दिवसीय झूलेलाल जयन्ती महोत्सव समारोहपूर्वक सम्पन्न

Jhulelal 120अजमेर 13 अप्रैल। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे। 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मण्डली द्वारा आज बुधवार को श्रीझूलेलालजी का ‘‘छठी उत्सव’’ धूम-धाम से मनाया गया। महोत्सव में बच्चों को तैयार कर सर्वाधिक अच्छी प्रस्तुति देने पर कलाकार होतचन्द मोरियाणी व अधिक कार्यक्रम करने पर वैशाली सिन्धी सेवा समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक शंकर टिलवानी नें बताया कि इस अवसर पर श्रीझूलेलालजी का नामकरण संस्कार करवाया गया जिसमें उनका नाम ठकुर उदयचंद रतनाणी रखा गया। उसके बाद श्रीझूलेलालजी की पवित्र महाजोत श्री कवंल प्रकाश किशनानी अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति, श्री नेवंदराम बसरमलानी अध्यक्ष श्रीझूलेलाल मंदिर एंव श्री जी.डी. वरिन्दानी अध्यक्ष वैशाली सिंधी सेवा समिति द्वारा जगाई गई। मशहूर गायक भगतचन्द रूपानी एण्ड पार्टी एंव होतचंद मोरियानी द्वारा शानदार भजनों एंव पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें ‘‘मुहिंजो झूंलण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ‘‘ ‘‘ही मेलो श्रीझूलेलाल जो ही मेलो‘‘ अज त अंसाजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ‘‘ आदि भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूमनें को मजबूर हो गये। उसके बाद मंदिर के ट्रस्टी सर्वश्री प्रकाश जेठरा, खुशीराम ईसरानी, ईश्वर जेसवानी, जयप्रकाश मंधाणी, वासुदेव गिदवानी, रमेश रायसिधंानी राम भगतानी द्वारा महाआरती की गई व प्रार्थना पल्लव हुआ।
कार्यक्रम में गिरधर तेजवानी, आई.जी. भम्भानी, जगदीश अबिचन्दानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे, तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही डांडिया व छेज भी लगाई गई। कार्यक्रम में जोत विसर्जन के बाद छठी उत्सव की समाप्ति हुई।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!