शान्ति भंग करते 3 गिरफतार

apradh samacharगंज पुलिस थाना द्वारा पिछले 24 घण्टो के दौरान शान्ति भंग के आरोप में 1. बालकराम पुत्र रामबहादुर जाति वर्मा उम्र 25 साल निवासी गांव छजबा थाना मोतीगंज जिला बलरामपुर यु.पी 2. अशोक कुमार पुत्र गंगाराम जाति वर्मा उम्र 32 साल निवासी महावरिया थाना रेहरा यु.पी.3 श्री को गिरफतार किया गया।

7 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश
गंज पुलिस थाना द्वारा पिछले 24 घण्टो के दौरान पुष्कर रोड पर एक कोरियर ऑफिस में हुई 678853 रू. की नकबजनी को 24 घण्टो में सुलझाकर आरोपी कम्पनी के ही कैशियर श्री भगत सिंह पुत्र श्री सुबे सिह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गांव झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी हरियाणा को गिरफतार कर चोरी गई रकम 6 लाख 30 हजार रूपयें बरामद किये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होते ही सन्देह के आधार पर कम्पनी के कैशियर श्री भगत सिंह जिसे कम्पनी मे से कुछ ही समय पहले ही निकाला गया, से पुछताछ की, जिसने अपना जूर्म कबूल कर लिया जिससे चोरी गई रकम बरामद की जा चूकी हैं। प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में थाना गंज के थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार जिवनानी उ.नि., श्री नन्दकिशोर कानि.1570, श्री सुमेर कुमार कानि. 275, श्री पवनकुमार कानि. 1850 एवं श्री अनिल कुमार कानि.1980 का विशेष योगदान रहा हैं।

पुष्कर में विदेषी महिला का लावारिष शव मिला
आज दिनांक 12.04.2016 को सरोवर मे डूबने से विदेशी महिला की मृत्यु हो गई है। आदि ईत्तला पर थानाधिकारी पुष्कर द्वारा जेएलएनएच अस्पताल अजमेर पहुंचे तथा उक्त विदेशी महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। लेकिन विदेशी महिला की शिनाख्त नही होने से उसकी लाश को जेएलएनएच अस्पताल अजमेर मोर्चरी मे रखवाया गया। उक्त विदेशी महिला की उम्र करीब 60 साल रंग गोरा, कद करीब 5 फुट 9 इंच नीले रंग का पजामा व लाल रंग की बुटेदार कुर्ती पहन रखी है। मौके पर एक अन्य विदेशी महिला ने बताया नफसिया हेलर्स्टोम निवासी 385 गोडोल्फिन रोड वर्कवर्थ ओन्टेरियो कनाडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की। जिस पर थाना पर मर्ग न0 11/16 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जांच शुरू की गई। उक्त विदेशी महिला की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

मुकदमा नं. 34/16 धारा 457,380 आईपीसी में जैने मन्दिर में हुयी चोरी चांदी के छत्र बारामद
आज दिनांक 12.04.16 को पुलिस थाना रूपनगढ में दिनंाक 02.04.16 की रात्रि को दो छत्र चांदी के चोरी हुये थे वो चांदी के छत्र जैन मन्दिर की गली में रखे लोहे के पीपे में पड़े मिले है जिनको मुकदमा हाजा में माल मषरूका होने से जरिये फर्द जप्त किये गये एव तलाष मुल्जिमान जारी है।

1-पुलिस थाना-क्लॉक टावर-दिनांक 12.04.16 को एमवी0 एक्ट के तहत 2 कार्यवाही एवं 60 पुलिस एक्ट मंे 2 कार्यवाही की गयी।
2-पुलिस थाना-बान्दरसिन्दरी -दिनांक 12.04.16 को एमवी0 एक्ट के तहत 1 कार्यवाही की गयी।
3-पुलिस थाना-मदनगंज -दिनांक 12.04.16 को एमवी0 एक्ट के तहत 1 कार्यवाही की गयी।
4-पुलिस थाना-गेगल -दिनांक 12.04.16 को एमवी0 एक्ट के तहत 1 कार्यवाही की गयी।
5-पुलिस थाना-सिविल लाईन द्वारा दिनांक 12.04.16 को निम्न कार्यवाही की गयी
धारा 185 एमवी एक्ट मे की गई कार्यवाही का विवरण –
1ण् सैयन मुन्नीर पुत्र सैयद ओनत नि- दीवान की हवेली दरगाह अजमेर
2ण् फुल सिंह पुत्र अर्जुन ंिसह नि- कांकरिया भूणाभाय अजमेर

धारा 60 पुलिस एक्ट मे की गई कार्यवाही का विवरण –
1. तेजपाल सिंह पुत्र मोती सिंह नि- कुन्दन नगर अजमेर
2. गोपाल सिंह पुत्र लालचन्द नि- वैशाली नगर अजमेर
3. कुलदीप कनौजिया पुत्र देवी लाल कनौजिया नि- रेवन्यू बोर्ड सिविल लाईन अजमेर

शान्ति भंग में 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा ने दिनांक 11.4.16 को श्री साजन पुत्र श्री कालु जी जाति मेहरात उम्र 38 साल निवासी धौलादाता थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!