वैशाली नगर में आउटडोर समर कैंप प्रारम्भ

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा शहीद भगतसिंह उद्यान में 24 अप्रैल तक होगा आयोजन

IMG_1309विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आउटडोर समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है जोकि सांय 5.00 से 7.00 बजे तक वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में चल रहा है। इस समर कैंप में 50 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को बच्चों को भूत गली, राम-रावण खेल खिलाए गए जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल खेल में संस्कारित करने हेतु ये समर कैंप लगाया जा रहा है। रविवार से नाट्य कला एवं आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे का अभ्यास भी बच्चों को सिखाया जाएगा।
समर कैंप में बच्चों को ज्ञान एवं विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा कहानी के साथ ही ठाकुर रामकृष्ण परमहंस पर आधारित वृत्तचित्र भी दिखाया गया। इस समर कैंप में संस्कार वर्ग प्रमुख योगेश भारती, तपन, राजरानी, रितेश, वर्षा सहयोग कर रही हैं तथा मुख्य समन्वयक के रूप में केन्द्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता श्वेता टाकलकर मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं।

(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9414730380

error: Content is protected !!