212 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना विजयनगर मंे थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता हैउ रामसिंह,षेरसिंह, बजरंगसिंह मय वाहन सरकारी नम्बर आर जे 01 युए 4585 मय चालक भॅवरलाल मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते जरायम कन्ट्रोल एंव इलाका गष्त बजानिब बाडी , जालिया द्वितीय रवाना होकर गष्त एंव जरायम कन्ट्रोल करता हुआ ब्यावर रोड चाची का मोड पहूॅचा जहॉ पर पुलिस वाहन के आगे चले रहे टेम्पु जिसके पीछे नम्बर प्लेट नही लगी होने से थानाधिकारी द्वारा उक्त टेम्पु के आगे वाहन लगाकर वाहन टेम्पु चालक को वाहन रोकने का ईषारा किया जाकर वाहन के पीछे नम्बर प्लेट नही होने का कारण पुछा जाकर वाहन में भरे माल बाबत पूछा तो चालक व खलासी ने घबराकर सोच विचार कर वाहन में पषु आहार की बोरिया होना बताया जिस बाबत थानाधिकारी द्वारा चालक व खलासी से पषु आहार का बिल मांगा तो नही होना बताया जिस पर थानाधिकारी द्वारा हमराह जाप्ते के समक्ष टेम्पु में भरी बोरियों को देखा तो बोरियों में पषु आहार नही होकर डोडा ढण्डल भरा हुआ पाया जाने पर वाहन चालक व खलासी को नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम रमेष पुत्र भोमराज जाति विष्नोई उम्र 23 साल निवासी बतलू की ढाणी मोटाणिया मथौडा पुलिस थाना मथौडा जिला जोधपुर व खलासी ने अनिलकुमार पुत्र गंगाजल जाति विष्नोई उम्र 20 साल निवासी सरदारपुरा बीका थाना सुरतगढ जिला गंगानगर होना बताया उक्त दोनो के द्वारा आगे लगी नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर नम्बर आर जे 13-जीबी-0429टेम्पु में भरे माल की सम्पूर्ण चौंकिग और उसका तोल किया गया तो कुल 212 किला 300 ग्राम डोडा डण्ढल पायाय गया आदि पर प्रकरण संख्या 89/2016 धारा 8/15, 8/25 एन.डी .पी.एस एक्ट मे कायम कर अनुसधान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय केकडी के आदेषानुसार केसर सिह थानाधिकारी थाना भिनाय के जिम्मे किया गया प्रतिया एफ.आई आर नियमानुसार जारी की गई ।
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गंज के मुकदमा नम्बर 87/16 धारा 379 भादस मे दो मुल्जिम 1 दीपू उर्फ दीपक पुत्र मूलचन्द जाति हरिजन उम्र 20 साल निवासी लुहार बस्ती आजाद नगर कोटडा थान ंिक्रं.गंज अजमेर 2 मेहश पुत्र गुरूदयाल जाति हरिजन उम्र 27 साल निवासी माली मौहल्ला नृसिंहपुरा थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया जिनसे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। मुल्जिमो द्वारा दिनांक 17.04.16 को माली मौहल्ला नृसिंहपुरा से मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी।

शांति भंग के आरोप में 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में उक्त तीन महिला व एक पूरूष झगडा करते हुये एक दूसरे को थप्पड चप्पल से मारते हुये उपस्थित थाना आये। थाना हाजा पर उपस्थित मनीराम, राजेन्द्र बीका, महिला चन्द्रकला हाडी रानी व सीमा महिला मय उक्त चारो को काफी समझाईस की परन्तु चारो ने थाना परिसर में ही एक दूसरे को मरने मारने आमदा हो गये । सूचना पर मन उप निरीक्षक थाने पर पहुंचा तो उपनिरीक्षक मे समक्ष ही उक्त चारो ने झगडा कर हंगामा खडा कर दिया, इतने मैं महावीर जयन्ती का जुलूस थाना हाजा के सामने से गुजर रहा था। उक्त महिओ को काफी समझाईस की गई, परन्तु को असर नही हुआ और कहने लगी की राजेश को आज जान से मारक जायेंगे या हम तीनो थाना परिसर में ही मरेगी। उक्त चारो को काफी समझाईस की परन्तु कोई असर नहीं हुआ राजेश उर्फ बन्टी पुत्र राधेश्याम जाति खटीक उम्र 31 साल निवासी पहाड गंज खटीक बस्ती अजमेर राधा पत्नी राधेश्याम जाति खटीक उम्र 50 साल निवासी पहाड गंज खटीक बस्ती अजमेर पूनम पत्नी तुलसी राम जाति खटीक उम्र 27 साल निवासी पहाड गंज खटीक बस्ती अजमेर इन्दू पत्नी राजेश उर्फ बन्टी उम्र 28 साल निवासी पहाड गंज खटीक बस्ती अजमेर अतः उक्त चारो कृत्य धारा धारा 151 सी.आर.पी.सी. की हद में आने पर अदम अदमखाल जमानत गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना पीसांगन जरिये टेलिफोन इत्तला मिली की गा्रम समरथपुरा में कुछ लोग लडाई झगडा करने पर उतारू है आदि इतला पर एच सी 10 अहमद काठात संजय सिंह , प्रकाष , रामाकिषन , रामलाल रेखराज मय जीप सरकारी के ग्राम समरथपुरा पहुंचे जिस पर 1 लक्ष्मण पुत्र राजेन्द्र जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी पुष्कर 2 हीरालाल पुत्र भागचंद गुर्जर उम्र 20 साल निवासी देवनगर थााना पुष्कर 3 उमेष सिंह पुत्र अमर सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी बडी बस्ती पुष्कर थाना पुष्कर 4 राजू बंजरा पुत्र रमेष जाति बंजारा उम्र 30 साल फेंडस कॉलोनी पुष्कर थाना पुष्कर 5 ओम नाथ पुत्र नेमनाथ जाति नाथ उम्र 41 साल निवासी गनाहेडा थााना पुष्कर 6 सुरेष पुत्र श्री जगदीष जाति बंजारा उम्र 29 साल निवासी फेंडस कॉलोनी पुष्कर थाना पुष्कर 7 धमेंद्र पुुत्र हुकमसिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी देवनगर रोड बागोलाई पुष्कर 8 मुकेष पुत्र भंवरसिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी गनाहेडा थाना पुष्कर 9 ष्षैतानसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रावत उम्र 26 साल निवासी समरथपुरा थाना पीसांगन 10 विजय सिंह पुत्र बाबुसिंह रावत उम्र 22 साल निवासी बागोलाई थाना पुष्कर जिला अजमेर को धारा 151 सी आर पीसी में गिरफ्तार किया गया।

रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में राय कंवर ॅध्व् उम्मेद चौधरी जाति जाट उम्र 31 वर्ष त्ध्व् पंचमुखी बालाजी के पास ऊटड़ा रोड कृष्णापुरी मदनगंज जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट मुल्जिमान 1. अम्बा लाल 2 हीरा देवी 3. महेन्द्र चौधरी 4. विमला 5. उम्मेद चौधरी द्वारा द्वारका प्रसाद के साथ एक राय होकर रास्ता रोक कर मारपीट कर प्राणघातक चौटे पहुंचान व मुस्तगीसा के साथ मारपीट करना व कपडे फाड देने के संबंध मे थाना पर रिपोर्ट पेष की थी जिस पर प्रकरण संख्या 113/16 दिनांक 17.04.16 धारा 143, 341, 323,307, 354 प्च्ब् दर्ज किया गया जिसमे कल दिनांक 18.4.16 को मुल्जिम अम्बावलाल ैध्व् बजरंग लाल उम्र 56 साल जाति जाट त्ध्व् वार्ड नं 11 कष्णापुरी पांवर हाउस के पिछे च्ै मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।
अवैध खनन करते समय दो आदमी मलवे के नीचे दबकर खत्म खुदाई जारी

पुलिस थाना अंराई मे थानाधिकारी अरांई को सूचना मिली की सान्दोलिया गांव के पास चरागाह भूमि मे अवैध खनन करते समय दो आदमी मलवे के नीचे दबकर खत्म हो गये है वगै.इत्तला पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचा। ग्राम सान्दोलिया से मूण्डोती वाले रास्ते पर चरागाह जमीन आयी हुई है जिसमे अवैध खनन क्वार्टस फैल्सफार हरजी राम पुत्र धन्ना अडसीवाल जाट निवासी सान्दोलिया द्धारा चलाई जा रही थी। जिसमे आज दिनांक को कालूराम पुत्र गोपाल जाति जाट उम्र 42 साल,मंगल पुत्र राधाकिषन जाति जाट उम्र 23 साल निवासी जाजून्दा की ढाणी छोटा लाम्बा व पप्पू पुत्र रिद्धकरण जाति जाट निवासी जाजून्दा की ढाणी छोटा लाम्बा तीनो मजदूरी के रुप मे पत्थर निकालने का काम कर रहे थे । दोपहर समय करीब 2.30 पी.एम. खान के अन्दर खनन कार्य करते समय एक तरफ का खान का भारी ढावा ढसने से कालूराम पुत्र गोपाल जाट नि.छोटा लाम्बा मंगल पुत्र राधाकिषन जाट निवासी छोटा लाम्बा दब गये व पप्पू भागकर बाहर निकलने से बच गया। मौके पर अवैध क्वार्टस व फैल्सफार की खान करीब 150 फीट लम्बी 20-25 फीट चौडी व करीब 70-80 फीट गहरी है। जिसके दोनो तरफ नीचे से पत्थर निकालकर खोखली की हुई है। मलवे के नीेचे दबे दोनो व्यक्तियो को मलवे के नीचे से निकालने के लिए दो जे.सी.बी.मषीन व एक एल.एन.टी मषीन व क्रेन लगाकर मलवा हटाने का काम जारी है। मौके पर ग्रामीण भी करीब 300-350 भीड इक्कटठी हो रखी है। जो ष्रीघ मलवे मे दोनो व्यक्तियो को निकालने की मांग कर रहे है। मौके पर श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण)जिला अजमेर मय थानाधिकारी किषनगढ,मदनगंज,बान्दरसिन्दरी,बोराडा एवं पुलिस लाईन का रिजर्व जाप्ता मौजूद है। श्रीमान एस.डी.एम.सा. किषनगढ,एव ंनायब तहसीलदार सा. अरांई व श्री भागीरथ चौधरी विधायक किषनगढ , रामलाल गेजण प्रधान पं.स. अरांई मौके पर मौजूद है। मौके पर पप्पू पुत्र रिद्धकरण जाति जाट उम्र 20 साल निवासी जाजून्दा की ढाणी छोटा लाम्बा थाना अरांई ने एक लिखित रिर्पोट हरजी राम पुत्र धन्ना,प्रधान,प्रमेष,धोलूराम पुत्र हरजी राम जाट निवासी सान्दोलिया व षंकर जाट निवासी आकोडिया,रामेष्वर जाट निवासी काकलवाडा,नरसी पुत्र रामेष्वर जाट निवासी सान्दोलिया ,काना अडसीवाल,जगदीष अडसीवाल गोगाराम जाट निवासी काचरिया व सान्दोलिया पटवारी रामेष्वर छोटा लाम्बा,रधुनाथ चांगल सरपंच सान्दोलिया के विरुद्ध परिवादी पप्पू ,कालूराम ,मंगल द्धारा जबरदस्ती अवैध खान के नीचे उतार देने जिससे खान का ढावा ढहने से कालूराम व मंगल की मलवे से दबने से उनकी मृत्यु हो जाने व परिवादी पप्पू को अवैध खान संचालको द्धारा घर ले जाकर सोने के झैले व तीस हजार रुपये निकाल लिये व दबे हुये आदमियो को बाहर निकालने का कहने पर धमकाने व खान सचांलको व उपरोक्त मुल.द्धारा सबूत मिटाने की नियत से खान पर लगी कं्रेन लेकर चले गये व खान पर अवैध रुप से निकाला क्वार्टस,फैल्सफार डम्पर मे भर कर ले गये वगै0 रिर्पोट पर मु0न.30/2016 धारा 143,342,304,379,384,201,भा.द.स. मे दर्ज कर अनुसंन्धान जारी है।मौके पर मलवे के नीचे दबे कालूराम व मंगल को निकालने के प्रयास जारी है। मौके पर स्थिति तनाव पूर्ण मगर नियन्त्रण मे है। मलवे के नीचे दबे व्यक्तियो को निकालने के प्रयास जारी।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,कोतवाली 1,पुष्कर 1, कुल 02 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,सिविल लाईन 1,सरवाड 1, कोतवाली 4,केकडी 3,कूल 09, 510 मे थाना, जवाजा 2,बान्दरसिंदरी 1,कुल 03, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, गेगल 1,बान्दरसिंदरी 2,बोराडा 1,कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार सिविल लाईन 1,क्लॉक टावर 4,ब्यावर सिटी 1, पीसांगन 10,कुल-16,
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना विजयनगर 2, कुल 02,
धारा 3/4 आरपीजीओ कुल

error: Content is protected !!