श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की निकली विषाल पेषवाई

शोभायात्रा में भाग लिया हरीषेवा धाम उदासीन आश्रम भीलवाड़ा
शुक्रवार 22 अप्रेल को होगा प्रथम शाही स्नान

hansram jiउज्जैन। पूर्ण महाकुम्भ सिंहस्थ 2016 के अवसर पर परम्परानुसार अखाड़ो की पेषवाई के तहत बुधवार 20 अप्रेल को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेषवाई निकाली गई। इस विषाल पेषवाई शोभायात्रा में देषभर के आश्रमो संतो महात्माओं व भक्तो ने भाग लिया। सनातन धर्म का संदेष देती पेषवाई में अनेक संत महंत महामण्डलेष्वर अपने-अपने ओहदो पर विराजित थे। इसी क्रम में हरिषेवा धाम उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के महंत हंसराम उदासी भी चांदी के ओहदे पर विराजित हुए, जिसमें उनके षिष्यों अनुयायियों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए ढोल नगाड़ो के बीच खुषी व उमंग से झूमते नाचते आगे बढ़ते रहे। अखाड़े की पेषवाई में विषाल रूप लिये हुए थी जिसमें अनेक झांकियां, प्रदर्षनीयां, आकर्षक बैण्ड वादन, करतबों का प्रदर्षन हुआ। संतो महात्माओं एवं धार्मिक भजन कीर्तन की धुनों के बीच नाचते हुए भक्त मण्डल का उज्जैन की धर्मप्रेमी जनता ने सम्पूर्ण मार्ग पर हृदय से स्वागत सत्कार किया। जगह जगह पर पुष्प वर्षा, अल्पाहार, जलपान शीतल पेय आदि की वृहत स्तर पर वितरण किया गया। पेषवाई में श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्री मंहत महेष्वरदास, महंत रघुमुनि जी, महंत दुर्गादास जी, महंत संतोषमुनि जी के निर्देषन में संतो महंतो ने बखूबी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। पेषवाई श्री अलखमेहर धाम से प्रारम्भ होकर नदी दरवाजा स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन पर सम्पूर्ण हुई। जहँा धर्मध्वजा के समक्ष अरदास हुई। इस पेषवाई में रमणरेती मथुरा के पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर गुरू कार्ष्णि, गीता मनीषी महामण्डलेष्वर स्वामी ज्ञानानंद सहित अनेक महामण्डलेष्वर, महंत तपस्वी शामिल हुए, जिनका दर्षनलाभ उज्जैन नगरी के लोगो ने प्राप्त किया।
बड़नगर रोड स्थित दत्त अखाड़ा जोन में हरिषेवा धाम छावनी में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जारी रहे, जिसके तहत श्री षिव महापुराण कथा का तृतीय दिन युवाचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ (भानपुरा पीठ) द्वारा अपनी मधुरवाणी में वाचन किया, जिसका लाभ भी धर्मप्रेमी बंधुओं ने प्राप्त किया। समारोह मे अजमेर की ष्षहनाई वादन व भीलवाडा मांडल का प्रसिद्ध नाहर गैर नृत्य पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य पेष किया। अजमेर पार्षद मोहनलाल लालवाणी, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भीलवाडा के बालमुकन्द, रमेष, कैलाष मूंदडा कोटा के राजू भाई, जोधपुर के लखू सहित देष भर के सेवाधारी यात्रा में सहयोग कर रहे थे।
महंत हंसराम उदासी ने बताया कि सिंहस्थ कुम्भ महापर्व 2016 का प्रथम शाही स्नान 22 अप्रेल 2016 शुक्रवार को होगा। इस शाही स्नान में संतो महात्माओं के स्नान होकर भक्त मण्डल स्नान का लाभ प्राप्त करेगें। प्रषासन एवं अखाड़ा परिषद द्वारा निर्धारित रूट एवं समय अनुसार ही संत महात्मा संबद्ध अखाड़े के तत्वाधान में शाही स्नान के लिए घाट पर पहुंचेगे।

error: Content is protected !!