सुप्रसिद्ध नृत्यांगना लक्ष्मी पार्थसारथी की भरतनाट्यम की प्रस्तुति

IMG-20160423-WA0022अजमेर/स्पिक मैके अजमेर के तत्वावधान में आज रविवार 24 अप्रैल, 2016 को विष्वप्रसिद्ध नृत्यांगना लक्ष्मी पार्थसारथी के भरतनाट्यम नृत्य की दो आकर्षक प्रस्तुतियां हांेगी। पहली प्रस्तुति मेयो गर्ल्स स्कूल में प्रातः 11 बजे होेगी तथा द्वितीय प्रस्तुति बिड़ला पब्लिक स्कूल किषनगढ़ में होगी। सोमवार 25 अपै्रल को ऑल सेंट स्कूल अजमेर में प्रातः 8 बजे भी वे नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी। यह जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ. अनन्त भटनागर ने बताया कि इन लाइव प्रस्तुतियों में लक्ष्मी पार्थसारथी के साथ नाथुवंगम पर श्रीमती विद्या आनन्द, मृदंगम पर वेंकट सुब्रह्मण्यम तथा वायलिन पर श्रीमती श्रीलक्ष्मी वेंकटरमानी संगत करेंगे तथा शास्त्रीय गायन मुरली पार्थसारथी करेंगे।
नृत्यांगना लक्ष्मी पार्थसारथी परिचय – लक्ष्मी पार्थसारथी भरतनाट्यम की विषेष्ज्ञा नृत्यांगना एवं प्रषिक्षक हैं। विगत 23 वर्षाें की अनुभवी पार्थसारथी ने सिडनी, आस्ट्रेलिया सहित देष के अनेक प्रमुख विष्वस्तरीय नृत्य समारोह में अपने हुनर का प्रदर्षन किया है। इन्हें 2015 में युवा विस्मिल्ला अवार्ड से नवाजा गया था। कोरियोग्राफी की अपनी विषिष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध लक्ष्मी पार्थसारथी भरतनाट्यम नृत्य की कुषल प्रषिक्षक के रूप में भी विख्यात हैं। इन्हें चित्रकारी का भी शौक है।

उमेष कुमार चौरसिया
सदस्य ‘स्पिक मैके‘
9829482601

error: Content is protected !!