मित्तल हॉस्पिटल में होगा नि:शुल्क श्वास रोग निवारण शिविर

श्वास से संबंधित जांच नि:शुल्क होगी व श्वास से जुड़े योग-प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा
mittal hospitalअजमेर 1 मई। विश्व अस्थमा दिवस के उपलक्ष्य में 3 मई को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर नि:शुल्क श्वास रोग निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। हॉस्पिटल के अस्थमा, टी.बी एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद दाधीच रोगियों को अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. प्रमोद दाधीच ने बताया कि शिविर सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अस्थमा, टीबी एवं श्वास रोग से पीडि़त रोगी शिविर का लाभ उठा सकेंगे। शिविर के दौरान फेफड़ों की कम्प्यूटरीकृत जांच, खून में आक्सीजन की मात्रा की जांच व फेफड़ों की क्षमता की जांच पूर्णतया नि:शुल्क की जाएगी। इसके अलावा ब्लडशुगर की जांच भी होगी व डायटीशियन द्धारा पथ्य परहेज व खान-पान की शैली के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ. दाधीच ने कहा कि श्वास रोग फिजियोथेरेपिस्ट द्धारा योगा-प्राणायाम व श्वास के व्यायाम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। धू्रमपान व वातावरणीय मसलन चूल्हे व गाडिय़ों के धूंए से होने वाले फेफड़ों के नुकसान के आकलन के लिए स्मोकटेकमीटर द्धारा परीक्षण किया जाएगा। मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों व प्रोसीजर्स पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!