चेटीचंड झांकियां पुरस्कृत

jhulelal dham thumbअजमेर, 8 अप्रेल 16 को मनाए गए चेटीचंड (सिन्धियत दिवस) के उपलक्ष में आयोजित शोभायात्रा में शामिल झांकियों की आज देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में पुरूस्कतृत किया गया। यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लोंगानी ने बताया कि प्रेम प्रकाश आश्रम देहली गेट के स्वामी ब्रहमानंद शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार ेनवयुवक मंडल अजयनगर की झांकी ’’शेषनाग पर विष्णु भगवान संग माता लक्ष्मी’’ को द्वितीय पुरूस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला देहली गेट की झांकी ’’बाण गंगा मां वैष्णव द्वारा हनुमान की प्यास बुझाई व तृतीय पुरूकार ’सिंध क्लक गु्रप कायस्क मोहल्ला पुरानी मंडी की झांकी ’’झूले पर राधा कृष्णा भगवान झूलते हुए’’ उत्कृष्ट झूलेलाल की झांकी का प्रथम पुरूस्कार शक्ति दर्शन सेवा समिति रामनगर की झांकी बेडी ते झूलेलाल बेहराणो कंदे, द्वितीय पुरूस्कार सतगुरू कालोनी युवा मंडल की झांकी झूलेलाल के जन्म दिवस पर संत कंवरराम, तृतीय पुरूस्कार संत कंवर राम नवयुवक मंडल, संतकंवरराम कालोनी फायसागर रोड की झांकी झूलेलाल का दरबार व डांडिया टीम का प्रथम पुरूस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला देहली गेट, द्वितीय सिंधी क्लब गु्रप कायस्थ मोहल्ला व तृतीय पुरूस्कार श्री योग वेदांत समिति श्री टाकीज को व शेष झांकियों को सांत्वना पुरूस्कार व तीर्थ विजारिया की झांकी महाकाल का तांडव को जीवंत स्वरूप देने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर शोभायात्रा सहित चार दिवसीय कार्यक्रमों में सेवाएं व सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं को ट्रस्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र पखर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी, सुरेश सिंधी जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहिलयानी, संत ओम प्रकाश प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के नारी दादा डॉ कमला गोकलानी, डॉ प्रताप पिंजानी आदि सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जय किशन पारवानी
सह संयोजक, मेला कमेटी

error: Content is protected !!