विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

beawar samacharब्यावर, 2 मई। एवीवीएनएल द्वारा आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी. देलवाड़ा रोड़ एवं विजयनगर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में मंगलवार 3 मई को प्रातः 8 से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण न्यू आरटीओ आॅफिस, ईसाइयों का बाडि़या, साधो का बाडि़या, लोधा का बाडि़या, बीजगोदाम, सेन्टर जैल के सामने, बागबेरा, बलाड, सैदरिया, सुरेश नगर द्वितीय, मास्टर काॅलोनी, पाश्र्वनाथ काॅलोनी विजयनगर रोड़, संतोषी माता मंदिर के पीछे की काॅलोनियां आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
तम्बाकू उत्पादों पर 15 प्रतिशत
सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करना आवश्यक
ब्यावर, 2 मई। तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं, होलसेलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा 85 प्रतिशत सचित्रा स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित नहीं होने वाले तम्बाकू उत्पादों का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं वितरण करने पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम-2014 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह नियम सम्पूर्ण भारतवर्ष में 1 अप्रैल 2016 से लागू हो गया है।
राज्य के नोडल अधिकारी एनटीसीपी डाॅ. आदित्य आत्रोय ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 7 के अनुसार सभी तम्बाकू उत्पादों के 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर सचित्रा स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। अधिनियम की उक्त धारा की अनुपालना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम 2014 की अधिसूचना 15 अक्टूबर 2014 को ज़ारी की गयी। इसके तहत केवल वही तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, वितरण, उत्पादन या आयात किये जाने की अनुमति है जिन पर 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित की गयी है।
इन नियमों के उल्लंघन पर एक हजार से 10 हजार रूपये का दण्ड अथवा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का कारावास या दोनों का प्रावधान किया गया है। अधिनियम अन्तर्गत राजस्व, स्वास्थ्य, यातायात, बिक्रीकर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्राण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सर्च व सीजर की शक्तियां प्रदान की गयी हैं।–00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 5 मई को
ब्यावर, 2 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 5 मई गुरूवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। जनसुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–
पानी के बिल 10 मई तक जमा होंगे
ब्यावर, 2 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ब्यावर द्वारा तकनीकी कारणों से शहर में पानी के बिलों का वितरण समय पर नहीं होने से पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मई 2016 तक बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–

error: Content is protected !!