अजमेर डेयरी में स्वास्थ्य पर खुली चर्चा एवं जांच शिविर आज

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्य होंगे वार्ताकार
mittal hospitalअजमेर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ तथा मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, दस मई को स्वास्थ्य पर खुली चर्चा एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित होगा। मित्तल हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्य दोपहर ढाई बजे ह्रदय रोग पर डेयरी कार्मिकों से खुली चर्चा करेंगे एवं उनकी ह्रदय रोग विषयक जिज्ञासा को दूर करेंगे। इससे पूर्व अजमेर सरस डेयरी, प्रांगण में दोपहर 1 बजे से डेयरी कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रदीप सोनी डेयरी कार्मिकों को परामर्श सेवाएं देंगे। इस दौरान कार्मिकों की ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर आदि जांचें की जाएंगी।
अजमेर सरस डेयरी में आयोजित इस खुली चर्चा कार्यक्रम को ‘करंे हम परवाह अपनी सेहत कीÓ नाम दिया गया है। कार्यक्रम अजमेर सरस डेयरी से अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रबंध निदेशक पी. चतुर्वेदी के सान्निध्य में होगा। डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि डेयरी कार्मिकों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम डेयरी प्रांगण में आयोजित किए जाते हैं, जिससे सरस डेयरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि सरस डेयरी के अधिकारी आलोक भटनागर को इस कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। श्री भटनागर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन ‘स्वच्छ अजमेर-स्वस्थ अजमेरÓ अभियान में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!