ज्योतिर्लिंगों के स्मरण से मिटते हैं पाप

IMG_1637IMG_1846ब्यावर, 14 मई। शहर के रिको हाउसिंग कॉलोनी में लक्ष्मीचंद भंसाली परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शनिवार को विश्राम हुआ। कथा के अंतिम दिन वृंदावन के संत शिवम कृष्ण महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा सुनाते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। मनुष्य को प्रतिदिन प्रात:काल और संध्या के समय इन बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम का जाप करना चाहिए। ज्योतिर्लिंगों के स्मरण मात्र से मनुष्य के सात जन्मों का पाप मिट जाता है।
कथावाचक ने कहा कि जीव का परमात्मा से गठबंधन कराए, वही सच्चा संत है। संत ने धर्म की रक्षा करने का संदेश देते हुए कहा कि धर्म रक्षा करना हर वैष्णव का धर्म है। धर्म सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित रहेगा। विपरित परिस्थिति में भी अपने परमात्मा को न भूलें। विपदा आने पर भी प्रभु नाम का स्मरण करते रहें। कथा विश्राम होने पर आयोजक लक्ष्मीचंद भंसाली, प्रेमचंद भंसाली, गौतम दाधीच, भागचंद बाफना, मदनलाल गोलेच्छा, चंपालाल भंसाली, राकेश भंडारी, सुमित सारस्वत, अर्पित भंसाली ने कथावाचक का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा व गुरु उगमाजी गुर्जर के साथ श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। कथा में रोशन अग्रवाल, दिनेश शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीराज डागा, सुशीला भंसाली, सीमा दाधीच, श्रेया बंब, हर्षा भंसाली, सिमलेश नंदनी, आरती, अभिषेक, मोहित, निकिता, मिताली, पुनीत, ऋषभ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पूर्व शुक्रवार रात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गायक भागचंद चौहान, अभिषेक शुक्ल, हरिओम शर्मा ने सुमधुर भजनों की सरिता बहाई। देर रात तक चले कार्यक्रम में भजनों पर श्रोता झूम उठे।

error: Content is protected !!