ग्राम पंचायत रूपनगर में 619 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत रूपनगर में आयोजित शिविर में 619 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत रूपनगर में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 118, विभाजन (धारा-53 )का 1, खातेदारी घोषणा धारा 88 का 1, पासबुक आदिनांक 83, राजस्व मानचित्रों में तरमीम 9 समेत 213 प्रकरण निस्तारित किये गए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 170, खाता दुरूस्ती के 115, खाता विभाजन के 9, सीमाज्ञान के 9, राजस्व नकलें 103 समेत 406 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत दी गई। इस प्रकार शिविर में कुल 619 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
राजियावास में शिविर 25 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत राजियावास में 25 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
मसूदा की ग्राम पंचायत झाक में शिविर 25 मई को
ब्यावर, 24मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झाक में 25 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के उपभोक्ता,
10 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 24 मई। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के मीटर के बिलों को जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मई 2016 थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून 2016 किया गया है। सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने बताया कि तकनीकी कारणों से पानी के बिलों का वितरण समय पर नहीं होने के कारण बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 10 जून 2016 तक बढ़ाई गई है। –00–
स्ट्रीट वेण्डर का सर्वे प्रारम्भ
ब्यावर, 24 मई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर (ठेले वाले व फुटपाथ विक्रेता) का सर्वे प्रारम्भ किया गया है, सर्वे के आधार पर स्ट्रीट वेण्डर को केन्द्र व राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
आयुक्त नगर परिषद के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा में स्ट्रीट वेण्डर का सर्वे याशी कन्सल्टेन्सी कम्पनी जयपुर द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य स्ट्रीट वेण्डर को केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। इसी क्रम में स्ट्रीट वेण्डर अपना आधार कार्ड, राशनकार्ड, निवास प्रमाणपत्रा, किरायानामा, नल व बिजली के बिल, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साईज फोटो आदि की प्रतिलिपि सर्वेकर्ताओं को उपलब्ध कराएं ताकि सर्वे में चयनित व्यक्तियों का पहचान पत्रा बनाया जा सकें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगरपरिषद के कमरा नं.12 में सम्पर्क किया जा सकता है।–00–
ऐसे करें लू एवं तापघात से बचाव
ब्यावर, 24 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष तापमान अधिक रहने के कारण संभावित लू,तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में विशेष इंतजाम किये गए हैं।
पीएमओ डॉ. एम. के. जैन ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष अधिक गर्मी रहने व भयंकर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे लू व तापघात जैसी बीमारियों का प्रकोप बन सकता है। उन्होंने बताया कि लू व तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में निर्देश जारी किये गये है साथ ही अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किये गये है।
एकेएच के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद पोरवाल ने बताया कि इन दिनों लू एवं तापघात से बचाव के लिए आवश्यक है कि यथासम्भव तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकले, दिनभर पानी व पेय पदार्थ प्रचुर मात्रा में ले, सूती कपड़ा व छाता लेकर निकले, नींबू पानी, छाछ, जूस व सादा पानी का पर्याप्त इस्तेमाल करें, कटे-फटे फल व सब्जियां काम ना लें और जब भी घर से बाहर निकले पानी जरूर पीकर निकले। उल्टी, दस्त व बुखार होने पर तुरन्त अस्पताल में दिखाएं एवं ओ.आर.एस.घोल नियमित पीते रहे।–00–

error: Content is protected !!