माता भगवती देवी देव संस्कर्ति महाविद्यालय में 5 दिवसीय समर केम्प आयोजित

प्रेसवार्ता में जानकारी देते विशाल नेनीवाल व् सतीश नेनीवाल
प्रेसवार्ता में जानकारी देते विशाल नेनीवाल व् सतीश नेनीवाल
समर केम्प में प्रशिक्षण लेते बालक बालिकाए
समर केम्प में प्रशिक्षण लेते बालक बालिकाए
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )24 मई । सीसवाली । माता भगवती देवी देव संस्कर्ति महाविद्यालय में 5 दिवसीय समर केम्प आयोजित किया गया । मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केम्प के कोडिनेटर विशाल नेनीवाल ने बताया कि डिवाइन इंडिया यूथ ऐसोसियन्स दीया राजस्थान की और से निर्णय किया गया कि ग्रीष्म कालीन शिविर राजस्थान में 25 जिलो में लगाएं जाएं, जिसमे बारां जिले का सीसवाली माता भगवती देवी देव संस्कृति महाविद्यालय में 5 दिवसीय केम्प आयोजित किया गया । यह केम्प पुरी तरह से आवासीय था । केम्प में यूवाओ को जीवन जीने की कला सिखाई गयी । विशेषज्ञ द्वारा बालक बालिकाओ का मार्ग दर्शन किया गया । संगीत, चित्रकला, भाषण, संभाषण, की कक्षाएँ ली गयी । और खेलकूद के माध्यम से व् प्रोजेक्टर के माध्यम से महापुरषो की जीवनियां दिखाई गयी । शिविर में सर्वागीण विकास, बौद्धिक, आध्यात्मिक, शारीरिक शिक्षण, विदाई प्रदशन अभिभवक के समक्ष किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में गायत्री परिवार के रवि सिंह इन्दोलिया थे । समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के 40 बालक बालिकाओ ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि शिविर में चित्रकला में विवेक चौरसिया, भाषण संभाषण में विष्णु शर्मा, संगीत महेंद्र सिंह करवाड़, व् गिरधारीलाल, गेम्स में कुंज बिहारी राठौर, योग में बृजेश सोनी ने प्रशिक्षण दिया । वार्ता में सतीश नेनीवाल भी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!