अवैध शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना आदर्षनगर मे उनि भागचन्द ने मुखबीर की ईत्तला पर केडाली का बाडिया बडलिया मे अवैध देशी शराब के 51 पव्वो के साथ श्री अभय सिंह उर्फ कालू पुत्र बालू सिंह जाति रावत उम्र 22 सा लनिवासी सांवल का बाडिया बडलिया को गिरफतार कर पुलिस थाना आदर्शनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

13 आरपीजीओ मे जूआ ताष पत्ती खेलते दस आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर पर है.कानि मनीराम मय भागचन्द मय प्रमोद के द्वारा कवण्डरसपुरा मंें मुल्जिम 1.ललित कुमार पुत्र नोतनदास जाति सिन्धी उम्र 28 साल निवासी म.नं. 106 बी.पी.एल क्वार्टर कोटडा अजमेर 2. राजेश उर्फ पंछी पुत्र श्री बसंत कुमार जाति जैन उम्र 43 साल निवासी म.नं. 14/48 सरावगी मौहल्ला थाना दरगाह अजमेर 3. सलीम खान पुत्र श्री भोले खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कायमपुरा थाना गेगल अजमेर को जुआ खेलते गिरफ्रतार कर जुआ रकम 470 रूपये व ताश पत्ती को जप्त कर प्रकरण संख्या 119/16 धारा 13 आर पी जो ओ में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे हैडकानि० नूरसिंह मय रामनिवास , पंकज मय जीप सरकारी चालक के मय अनुसंधान बाक्स के वास्ते गस्त एवं जुरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर ईलाका गस्त करता हुआ समय 5.40 पी.एम. पर चूंगी नाका सरवाड पहुंचा तो जहां पर मुखबीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति गणेशमन्दिर के पिछे तालाब की पाल की आड मे दो व्यक्ति रुपये से हार जीत का दाव लगा कर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे है। ईतला मुखबीर ने दी है अतः हमराहीयान को सूचना से अवगत कराया गया व रामनिवास को स्वतन्त्र गवाह लाने हेतु रवाना किया गया जो थोडी देर में वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में गवाह बनने को तैयार नही है। अतः हमराही जाप्ता मे से रामनिवास , पंकज को गवाह मामूर कर मुखबीर ईत्तला के गणेशमन्दिर के पिछे तालाब की पाल पर पहुचा। जहां पर दो व्यक्ति पाल के निचे रुपये पेसो से हार जीत का दाव लगा कर ताश पत्ती से जुआ खैल रहै थे जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा तो ज्यों कि त्यों बैठे रहने की हिदायत दी व हमराही जाप्ता के घेरा देकर रोका व नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम नसरू पुत्र रसीद जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी नाथ मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर बताया े व दुसरे ने अपना नाम अमजद पुत्र श्री साईन खा जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बोकडान मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर बताया उपरोक्त दोनो का कृत्य जूर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद में पहुचने पर कुल रकम 430 रुपये व 52 ताश पत्ती को बतोर वजह सबुत जब्त मुकदमा नं.154/16 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पीसांगन मे 1.हिम्मत सिह पुत्र उम्मेद सिह राजपूत उम्र 60साल निवासी सरसडी 2.प्रभूराम पुत्र अमराराम गुर्जर उम्र 45 साल निवासी सरसडी 3.सुरेषचन्द पुत्र मिश्रीलाल जाति हरिजन उम्र 50 निवासी सरसडी 4 हरचन्द पुत्र हरदीन गुर्जर उम्र 47 साल निवासीगण सरसडी थाना पीसागन को ग्राम सरसडी के बस स्टेड पर ताष पतेा पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफतार कर मुकदमा न 59/16 धारा 13 आर पी जी ओ दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर थाना क्षैत्र दौराई फाटक के दबिष देकर श्री ओमप्रकाष हैड कानि 154 मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम धर्मसिंह उर्फ टकलू पुत्र कन्हैया लाल जाति कोली उम्र 30 साल निवासी एकता नगर आरा मषीन रोड एफसीआई गोदाम के पीछे सोमलपुर अजमेर को सटटे की खाईवाली करते हुये गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से 220 रू व सटटा पाना जप्त किया जाकर मु0नं0 111/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान मे घूसकर जान से मारने की नियत से किया हमला ईलाज के दौरान मृत्यु
आरोपियो की तलाष जारी
पुुुलिस थाना सरवाड मे प्रार्थी नौरत पुत्र रामस्वरूप के भाई महैन्द्र की इन्द्रपुरा मे सरवाड फतेहगढ रोड पर टायर रिमोण्ड की फैक्टरी है। दिनांक 14.05.2016 को रात्री को फैक्टरी मे राजू पुत्र हैमा जाति जाट निवासी कुण्ड का लाम्बा सौ रहा था। रात्री मे अज्ञात बदमाशो ने दुकान मे घूसकर राजू को जान से मारने की नियत से हमला किया।गम्भीर चोट लगी हुई थी। लहुलुहान व बैहोशी की अवस्था मे कर मरा हुआ समझकर मार कर पटक गये। सुबह 8.00 बजे मै फैक्टरी मे आया तब बैहोशी की अवस्था मे पडा। यह घटना अज्ञात बदमाशो ने जान से मारने की नियत से की है। राजू अभी अस्पताल मे भर्ती है। आदि पर मु.नं. 142/16 धारा 456,323,307 भा0द0सं0 में दर्ज कर प्रभूदयाल उप निरीक्षक द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मजरूब जेएलएनएच अजमेर मे जैर इलाज भर्ती चल रहा था जिसकी दिनाक 24.05.2016 को मृत्यु हो गई है। प्रकरण हाजा मे अज्ञात बदमाषान की तलाष जारी है।

षांति भंग के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. मनीष वासवानी पुत्र राजू जाति सिंधी उम्र 24 साल नि. मोमनो का मोहल्ला, वार्ड न. 41, पुराना शहर किशनगढ हाल रामादेवी का मकान, प्रहलाद भवन शिवनगर फायसागर रोड अजमेर 2. कमल वासवानी पुत्र राजू जाति सिंधी उम्र 19 साल नि. मोमनो का मोहल्ला, वार्ड न. 41, पुराना शहर किशनगढ हाल रामादेवी का मकान, प्रहलाद भवन शिवनगर फायसागर रोड अजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना पीसांगन मे 1 श्री नैनाराम पुत्र श्री रामकरण जाति जाट उम्र 47 साल 2 श्री बाबुलाल पुत्र श्री हरीराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासीगण मेवाडीया पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर को धारा 151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया

दो लीटर हथकड षराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन मे दौेराने जुरायम गस्त श्री बाबू पुत्र श्री मालू जी जाति खटीक उम्र 32 साल निवासी षिवकॉलोनी पीसांगन पुलिस थाना पीसांगन को दो लीटर अवेध हथकड षराब के साथ गिरफतार कर मुकदमा न 60/16 धारा 16/54 राज आब अधि में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

हत्या करने के पश्चात् मुल्जिमानों को शरण देने वाले एवं घटना में प्रयूक्त साक्ष्यों को नष्ट करने वाला मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर के मुकदमा नम्बर 149/2016 दिनांक 13.05.2016 धारा 143,323,302,120बी भा.द.स. में मुल्जिमानों द्वारा मृत्तक रामदेव की हत्या करने के पश्चात् मुल्जिमानों को शरण देने वाले एवं घटना में प्रयूक्त वाहन पिकअप व अन्य सामग्री को छिपा कर घटना में प्रयूक्त वाहन पिकअप के नम्बर प्लेट आदि पर कलर पेंट कर साक्ष्यों को नष्ट करने वाले मुल्जिम तेजाराम उर्फ तेजु पुुत्र रामचन्द्र जाति गुुर्जर उम्र 40 साल निवासी बलवन्ता थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को गिरफतार कर तफ्तीश कर पुलिस अभिरक्षा मंे पूर्व से चल रहा मुल्जिम चौथमल उर्फ चौथू पुत्र बालुराम जाति गुर्जर उम्र 62 साल निवासी ग्राम बनेवडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर के साथ न्यायालय एसीजेएम नसीराबाद के समक्ष पेश कर केन्द्रीय कारागृह अजमेर भिजवाया गया।

गिरफ्तारी वारण्ट मे एक महिला गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे न्यायालय श्रीमान विषिष्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट प्रकरण ) अजमेर से प्रकरण संख्या 195/05 (110/14) मे जारी गिरफतार वारण्ट मे मुल्जिमा श्रीमति मंजू पत्नि श्री ओमप्रकाष जाति सांसी उम्र 33 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को आज दिनांक 24.05.16 को गिरफतार किया गया।

50 पेटी देषी शराब जप्त, आरोपी फरार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर जौन्सगंज चौराया के पास कसारी नाडी जाने वाली रोड के पास झाडियों अजमेर पर श्री किषनदत्त हैड कानि 75 थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर लोडिंग टेम्पू नं0 आरजे 01 जीए 0437 मे से 50 पेटी देषी शराब जप्त की गयी टेम्पू चालक झाडियों मे उतर कर भाग जाने पर उक्त टेम्पू चालक के विरूद्व मु0न0 110/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री बेचने पर धुम्रपान एक्ट मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र रामगंज बाजार सरकारी डिस्पेंसरी के पास 20 मीटर दूरी पर सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री बेचने पर श्री ममता प्रसाद पुत्र श्री घनष्याम जाति कोली उम्र 30 साल निवासी रेल्वे कोलोनी क्वार्टर नं0 2034/बी जौंसगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया जाकर मु0न0 112/16 धारा 9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम व अधुम्रपानी व्यक्तियों के स्वास्थ का संरक्षण अधिनियम 2000 मे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविललाईन 2, रामगंज 1, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना सरवाड 4, सिविललाईन 8, रामगंज 4, कूल 16, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसुदा 4, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, पीसांगन 2, मसुदा 1, गंज 2, कुल-05
13 आरपीजीओ में थाना सरवाड 2, पीसांगन 4, क्लॉक टावर 4, रामगंज 1, कुल 11
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, आदर्षनगर 1, रामगंज 1, कुल 02
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, रामगंज 1,कुल 01
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना रामगंज 01, कुल,01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, पीसांगन 1, कुल 01

error: Content is protected !!