विवेकानन्द केन्द्र सेवाव्रती योजना आरंभ

swami-vivekananda-120विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त की ओर से सेवाव्रती योजना प्रारंभ की गई है। यह योजना स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे युवक युवतियों के लिए है जो अपने पारिवारिक दायित्वों से मुक्त हैं तथा विवेकानन्द केन्द्र के साथ जुड़कर अपना कैरियर राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए बनाना चाहते हैं। ऐसे युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के हित में स्वामी विवेकानन्द के विचारों को लेकर योग, संस्कार, स्वाध्याय, चिकित्सा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास एवं व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से कार्यरत विवेकानन्द केन्द्र में दो वर्ष के लिए सेवाव्रती के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान प्रान्त की प्रान्त संगठक प्रांजलि येरिकर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी युवक युवतियों के आवास, भोजन, यात्रा एवं जीवन निर्वाह की आवश्यक वस्तुओं का भरण-पोषण विवेकानन्द केन्द्र करेगा। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक सेवाव्रती के रूप में विधिवत साक्षात्कार आयोजित होंगे तथा उसके तहत चयनित होने पर प्रथमतः कन्याकुमारी मुख्यालय अथवा राजस्थान प्रान्त में चल रही केन्द्र की विभिन्न शाखाओं पर आवश्यक प्रशिक्षण केन्द्र के खर्च पर ही दिया जाएगा तथा इसके उपरांत उनकी कार्यदक्षता के अनुरूप भारत के किसी भी क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। दो वर्ष पूर्ण कर लेने के उपरांत उन्हें पुनः अपने पूर्व के कार्य पर जाने का विकल्प रहेगा अथवा उनकी योग्यता एवं कुशलता के परीक्षण के आधार पर सेवा कार्य का विस्तार पर भी अखिल भारतीय स्तर के अधिकारियों से परामर्श करते हुए विचार किया जा सकेगा।
विवेकानन्द केन्द्र की केन्द्र भारती पत्रिका के सह-संपादक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि केन्द्र की इस सेवाव्रती योजना की अधिक जानकारी के लिए केन्द्र की वैबसाइट ूूूण्अपअमांदंदकामदकतंण्वतह अथवा राजस्थान प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा के दूरभाष 9414259410 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

(उमेश कुमार चौरसिया)
सह-संपादक – केन्द्र भारती पत्रिका
9829482601

error: Content is protected !!