बी.एस.टी.सी. 2016 का परिणाम 2 को सायं 3.00 बजे

mds 450बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि गुरूवार सायं 3.00 बजे बी.एस.टी.सी. 2016 की नोडल एजेन्सी महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन में माननीय कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी द्वारा बी.एस.टी.सी. 2016 का परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा।
यह परीक्षा प्रदेश के 1482 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 08 मई 2016 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा हेतु कुल 512382 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जिसमें से 478818 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
परीक्षा समाप्ति के तुरन्त पश्चात् परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 23 दिवस में ही परीक्षा परिणाम तैयार कर दिया गया।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय कोई सूचना गलत भर दी गई थी उन अभ्यर्थियों को दिनांक 22 मई 2016 तक अपने डेटा में संशोधन करवाने का अवसर दिया गया था। अभ्यर्थियों के डेटा में संशोधन का एक ओर अवसर प्रदान किया जाता है अभ्यर्थी अब दिनांक 8 जून 2016 तक अपने डेटा को संशोधित करवा सकेंगे।
अभी तक राजस्थान सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिन संस्थानों में इस वर्ष अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाना है उसकी सूची बी.एस.टी.सी. कार्यालय को उपलब्ध नहीं करवायी गयी है। वर्तमान में गत वर्ष के जिन बी.एस.टी.सी. संस्थानों की सूची उपलब्ध है उनसे ऑनलाईन प्रोफाईल भरवाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दी जायेगी। शेष संस्थानों से सरकार द्वारा सूची प्राप्त होने के पश्चात् ऑनलाईन प्रोफाईल भरवायी जायेगी।
अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. 2016 का परीक्षा परिणाम बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट www.bstcmdsu2016.org एवं www.bstcmdsu2016.com पर सायं 3.00 बजे से देख सकेंगे। अभ्यर्थी किसी भी समस्या हेतु बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 अथवा बी.एस.टी.सी. की हैल्प लाईन नं. 7340610702, 7340610703 पर सम्पर्क कर समाधान कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी.सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016

error: Content is protected !!