म्हारो अजमेर प्रथम ऑडिशन सम्पन्न

IMG_1102IMG_11065 जून 2016। संस्था प्रथम एक पहल द्वारा आयोजित कार्यक्रम अजमेर टेलेंट हंट श्रृखंला में इस वर्ष ‘‘म्हारो अजमेर‘‘ नामक राजस्थानी थीम बेस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार दिनांक 18 जून 2016 किया जा रहा है जिसके ऑड़िशन रविवार को वैशाली नगर स्थित राइजिंग स्टार एकेड़मी में लिए गए।
संस्था सचिव चन्द्रभान प्रजापति के अनुसार ऑडिशन में कुल 60 से अधिक प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, नाटक, पेंटिंग, मिमिक्री एवं अन्य क्षेत्रों में अपना कौशल प्रदर्शित किया तथा सोनी शोभचन्दानी, पूजा राठौड़, हेमेन्द्र शेखावत व मोनू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सुमित खोईया, हिमांशु, प्रदीप केसवानी, भारती, गायत्री नोगिया, ओम टाड़ा, विक्की, मोहित आदि ने अपना सहयोग दिया। ऑडिशन में प्रतिभागियों की भारी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए कार्यक्रम का अगला ऑडिशन रविवार, 12 जून 2016 को रेड़क्रॉस में रखा गया है। कार्यक्रम में अजमेर के कलाकारो के सभी प्रकार के टेलेंट को राजस्थान के नामी कलाकारो के साथ मंच प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम पुर्णतया निःशूल्क एवं राजस्थानी थीम पर बेस होगा।
संस्था अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र सारस्वत के अनुसार अजमेर के स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते कदम में संस्था प्रथम द्वारा आयोजित ‘‘म्हारो अजमेर‘‘ में विभिन्न क्षेत्र से अजमेर के दस लोगो को अजमेर गौरव नामक अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा। इनमें आदि क्षेत्र सम्मिलित हैं।
अजमेर गौरव अवार्ड के लिये अजमेर की जनता के द्वारा लोगो को नोमिनी किया जायेगा, जिन्होंने शिक्षा, खेल, बहादुरी, समाजसेवा, चिकित्सा, मीडिया, सांस्कृतिक, अद्भुत प्रतिभा, पुलिस विभाग, राजनीति आदि किसी क्षेत्र में अजमेर नाम रोशन किया हो अथवा अपने कार्य क्षेत्र से हट कर कुछ अलग करने की कोशिश की हो। नोमिनी का नाम मय कार्य ब्यौरा संस्था प्रथम एक पहल के कार्यालय प्रथम कम्प्यूटर पुलिस लाईन चौराहा अजमेर पर दिनांक 13 जून तक दिया जा सकता है।ं

error: Content is protected !!