अवैध शराब रखने के आरोप में पांच गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसूदा में गजराज पुत्र उगमा जाति बैरवा उम्र 40 साल निवासी कुण्ड का लाम्बा थाना मसूदा जिला अजमेर को अवैध रूप से 65 पव्वे अवैध शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफ्तार किया जाकर प्र्रकरण सं 140/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया है व इसी प्रकार हजारी लाल सउनि द्वारा देवेन्द्र पुत्र मिश्रीलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी फतेहगढ मुरायला थाना मसूदा जिला अजमेर को अवैध रूप से 55 पव्वे अवैध शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफ्तार किया जाकर प्र्रकरण सं 141/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना रामगंज में तेजाजी नगर कंचन नगर दौराई में किषनदत्त हैड कानि0 थाना रामगंज अजमेर द्वारा दबीष देकर मुल्जिम सागर सोनी पुत्र नरेष सोनी जाति सुनार उम्र 21 साल निवसी दौराई थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 15 पैटी देषी शराब जप्त कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 126/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट में स.उ.नि. हनुमान सिंह कानि कालूराम कानि लक्ष्मण सिंह व जीप सरकारी चालक अलवर गेट चौराहा पर पहुंचा जहां मुखबीर खास ने सउनि हनुमान सिंह को सूचना दी कि एक लडका जिसने टीसर्ट व पेन्ट पहन रखी है दुबला पतला उम्र- 30 वर्ष के लगभग है जो भैरू मन्दिर के पास नगरा पर देशी शराब के पव्वे बेच रहा है। तुरन्त दबीस दी जाये तो पकडा जा सकता है व शराब बरामद हो सकती है। जिस पर हमराही जाप्ता में से कानि लक्ष्मण सिंह व कानि कालूराम को ही गवाह मामूर कर अलवर गेट चौराहे से रवाना होकर भैरू मन्दिर नगरा पहुंचा जहां बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर दाहिने हाथ में पकडे सफेद कट्टे को लेकर रवाना होने लगा तो जाप्ते की मदद से पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम लोकेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र महेन्द्र सिंह जाति कोली उम्र 31 वर्ष निवासी सुनहरी नगर शंकर नगर, नगरा अजमेर होना बताया। जिसके दाहिने हाथ में पकडे हुए सफेद कट्टे को चैक किया तो कट्टे में देशी शराब घूमर मिली जिसकों चैक कराया और गिना तो प्लास्टिक कट्टे में देशी मदिरा घूमर शराब के कुल 36 पव्वे प्लास्टिक के प्रत्येक पव्वा 50 न्च् 180 डस् क्षमता के जिनके नीला ढक्कन पर ळस्व्ठन्ै ैच्प्त्प्ज्ै स्ज्क्ण् ठम्भ्त्व्त् लिखे हुए मिले। लोकेश कुमार उर्फ सोनू से अपने कब्जे में इतनी मात्रा में शराब रखने व बेचने बाबत लाईसेन्स व परमिट के बारे में पूछा गया तों अपने पास कोई लाईसेन्स व परमिट नहीं होना बताया लोकेश कुमार उर्फ सोनू का यह कृत्य अपराध धारा 19/54 त्ंरण् म्गण् ।बज 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब को बतौर बजह सबूत कब्जे पुलिस में लिया मुल्जिम लोकेश कुमार उर्फ सोनू को अपने जुर्म से आगाह कर धारा 41 बतचब के प्रावधानों में फर्द गिरफ्तार किया गया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 192/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट में पूरन मल स.उ.नि. कानि करणसिंह व कानि सियासिंह अलवरगेट चौराया पर पहुॅचे जहॉ पर पूरन मल स.उ.नि.को सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसने खाकी पेन्ट व चौकीदार शर्ट पहना हुआ है जो एक छोटा बैग मे देशी शराब लेकर गुर्जर धरती से सन्तफ्रान्सीस स्कुल की ओर शराब बेचने के फिराक मे आ रहा है यदि तुरन्त जाओ तो पकडा जा सकता है। पूरन मल स.उ.नि.ने कानि करणसिंह व कानि सियासिंह के सन्तफ्रासिंस स्कुल के कोने मे नगरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाकर कर ेनुसा हुलिया के व्यक्ति की इन्तजार की गई। थोडी देर मे बतायेनुसार हुलिया का एक व्यक्ति आया जिसको सउनि पूरन मल ने रोक नाम पता पुछा तो एक दम व्यक्ति घबरा गया। तसल्ली देकर नाम पता पुछा तो अपना नाम रतनसिंह पुत्र मोहनलाल जाती कोली उम्र 48 साल निवासी शंकर नगर थाना अलवरगेट अंजमेर होना बताया। व दाया हाथ मे एक छोटा सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग मे रखे सामान बाबत पुछा तो बताया कि घर के लिये परर्चून का सामान है जिस पर स.उ.नि. पूरन मल को शंका होने पर चैक किया गया तो घुमर देषी शराब के 30 पव्वे प्रत्येक पर 180 एम एल 40 यूपी नीले रंग के सील पेकिग ढक्कन ठल् ळठस्ण्ज्ण्क्ण् ठभ्प्ॅ।क्प् लिखा हुआ मिले। जिस पर रतनसिंह पुत्र मोहनलाल कोली उम्र 48 निवासी शंकर नगर थाना-अलवरगेट अजमेर से इतनी मात्रा में शराब रखने का लाईसंेस व परमीट के बारे में पूछा गया तो नहीं होना बताया, जिस पर रतनसिंह का यह कृत्य अपराध धारा-19/54 राज0 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब को बतौर बजह सबूत कब्जे पुलिस में लिया रतनसिंह कोली को अपने जुर्म से आगाह कर धारा 41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन शराब के संबंध में अनुसंधान करने हेतुे फर्द गिरफ्तारी से गिरफ्तार किया गया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 191/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर दर्ज किया गया।

5 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में सुखदेव हैड कानि. द्वारा ग्राम खरेखडी में बिना परमिट व लाईसेंस के 5 लीटर अवैध हथकडी शराब कब्जे में रखने पर रतन पुत्र हरी जाति चीता उम्र 35 साल नि. ग्राम खरेखडी को मय अवैध शराब के गिरफ्तार कर मु.न. 142/16 धारा 16/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

सदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में नरेन्द्र बहादुर सिंह सउनि ने 1. भागचन्द पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 40 साल नि. रेल्वे स्कूल के पास जोन्सगंज थाना रामगंज जिला 2 लालाराम पुत्र सोहनलाल जाति प्रजापति उम्र 32 साल नि. ग्राम कठौती थाना जायल जिला नागौर को धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

तेज आवाज में टेप व माईक में गाना बजाते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में हैडकानि गणपत लाल कानि. जगदीश कानि रामनिवास जोधाना होटल के पास पहुचा जहा पर एक ट्रेक्टर फार्म ट्रेक का चालक अपने वाहन ट्रेक्टर मे तेज आवाज मे टेप मशीन से माईक मे गाना बजाता हुआ केकडी रोड की तरफ से आया जिसको हैडकानि गणपत लाल ने हाथ का इशारा देकर रुकवाया व चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम श्रीराम पुत्र शिवराज जाति जाट उम्र 26 साल निवासी लोहरवाडा पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर का होना बताया जिस पर हैडकानि ने श्रीराम से आबादी क्षेत्र मे तेज आवाज मे गाना बजाने का लाईसेन्स या परमिट मांगा तो नही होना बताया जिस पर उक्त शक्स का कृत्य कस्बा मे अपने वाहन ट्रेक्टर मे तेज आवाज मे टेप मशीन व माईक मे गाना बजाने पर अपराध धारा 4/6 राज. ध्वनि नियन्त्रण अधि. की हद मे पहुचने पर मुकदमा नं.171/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में हैडकानि शिवचरण कानि. विजेन्द्र कुमार कानि छोटुराम चमन चौराया पहुचा जहा पर एक पीकअप न.त्श्र-21-ळ।-7641 का चालक अपने वाहन पीकअप मे तेज आवाज मे टेप मशीन से माईक मे गाना बजाता हुआ अजमेर रोड की तरफ से आया जिसको हैडकानि शिवचरण ने हाथ का इशारा देकर रुकवाया व चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम कालु पुत्र छीतर जाति गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गुन्दाली पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर का होना बताया जिस पर हैडकानि ने कालु से आबादी क्षेत्र मे तेज आवाज मे गाना बजाने का लाईसेन्स या परमिट मांगा तो नही होना बताया जिस पर उक्त शक्स का कृत्य कस्बा मे अपने वाहन पीकअप मे तेज आवाज मे टेप मशीन व माईक मे गाना बजाने पर अपराध धारा 4/6 राज. ध्वनि नियन्त्रण अधि. की हद मे पहुचने पर मुकदमा नं.172/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे दर्ज किया गया।

अवेेेध खनन में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसागंन में नदी से अवेध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए को मुकदमा न 74/16 धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 भादस में मुल्जिम मेघराज पुत्र जीवण जाति कूमावत उम्र 27 साल निवासी गोविन्दगढ थाना पीसांगन केा मय बजरी से भरी टेक्टर ट्रोली केा जप्त किया एव मुकदमा न 75/16 धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 भादस में मुल्जिम मंगलाराम पुत्र नाथूराम उम्र 27 साल निवासी गोविन्दगढ थाना पीसांगन केा मय बजरी से भरी टेक्टर ट्रोली केा जप्त किया गया।

फायरिंग करने वाला मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे दिनांक 25.05.16 को प्रार्थी निजामुद्वीन पुत्र अहमदनूर जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी चिष्तीनगर खानपुरा रोड पुलिस थाना रामगंज अजमेर पर उसकी दुकान ब्यावर रोड अजमेर बैठे हुये पर फायरिंग करने का आरोपी भोलेष्वर उर्फ भोलू पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 23 साल जाति माली निवासी गढी मालियान थाना आदर्षनगर अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट में परिवादी सुरेशचन्द्र शर्मा पुत्र पूसालाल निवासी हनुमान नगर बिहारीगंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ट इस आशय की पेश कि मेरी पुत्री गरिमा शर्मा उर्फ राखु उम्र 19 साल आज दिनांक 9.6.2016 शाम 7.00 पीएम से लापता है जिसने अपनी कोचिग बेग ले रखा है जिसने काले रंग की जीन्स व गुलाबी रंग का बेग ले रखा है जो अपनी कोचिग समय से ही लापता है शाम ही अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र भी ले कर गई है उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करावे। आदि रिपोर्ट पर गुमशुदगी नम्बर 22/2016 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 03, श्रीनगर 01, मदनगंज 03, कूल 07, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 03, श्रीनगर 01, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,, कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, अलवरगेट 02, मसूदा 02, रामगंज 01,कुल 05,
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, गंज 01, कुल 01,
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना सरवाड 02, कुल
8/27 एन डी पी एस एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!