ब्यावरखास में अतिक्रमण हटाया

उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस जाब्ता मौके पर रहा मौजूद

उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ब्यावरखास में अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों व ग्रामीणों से चर्चा करते हुए।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ब्यावरखास में अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों व ग्रामीणों से चर्चा करते हुए।
ब्यावरखास में अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही करवाते अधिकारी एवं जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाने  की कार्यवाही।
ब्यावरखास में अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही करवाते अधिकारी एवं जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही।
ब्यावर, 17 जून। जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जारी कार्य के मध्य अतिक्रमण की शिकायत पर आज उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत ब्यावरखास में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत एलएण्डटी कम्पनी द्वारा नदी-नाला क्षेत्रा में जनसहयोग से 7 संकन पौण्ड का कार्य करवाया जा रहा है, इस क्षेत्रा में काश्तकार द्वारा आवागमन का रास्ता निकालने व अतिक्रमण की शिकायत पर बीते दिनों मौका-मुआयना किया गया था। इसके बाद आज उक्त अतिक्रमण को उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण तरीके से हटाया गया।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण व कब्जा हटवाने की कार्यवाही में जेसीबी व पोकलैन की सहायता ली गई। उक्त कार्यवाही करते हुए नदी-नाला बहाव क्षेत्रा से अतिक्रमण को पूर्णतया हटाया गया। इस मौके पर सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन, पटवारी लोकेश मीणा, प्रवीण फुलवारी, भूअभिलेखनिरीक्षक प्रभूदयाल, मनोहर लाल, धर्मराज एवं पुलिस जाब्ता मौजूद था। –00–

20 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 17 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
प्रेस नोट
ब्यावर, 17 जून। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों की भर्ती निरस्त होने के कारण आवेदकों को आवेदन शुल्क राशि लौटायी जा रही है।
सहायक अभियन्ता श्री संजीव कुमार माथुर ने बताया कि विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों की भर्ती निरस्त हो गयी है, इस कारण आवेदकों को आवेदन शुल्क राशि लौटायी जा रही है। अतः आवेदक उक्त राशि के चैक अपना टोकन नम्बर, आधारकार्ड, पहचानपत्रा की मूल एवं फोटोप्रति लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर 20 जून 2016 तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।–00–

error: Content is protected !!