एक लाख 75 हजार श्रमिक नियोजित कर अजमेर जिला राज्य में प्रथम

एक लाख 75 हजार 435 श्रमिको को मिल रहा है प्रतिदिन रोजगार, 1608 कार्यो पर नियोजित है श्रमिक,सबसे न्यूनतम सीकर जिले 17 हजार 158 श्रमिक कार्यरत है।

किशोर कुमार
किशोर कुमार
अजमेर 20 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल द्वारा नियमित माॅनिटरिग के प्रयासों से ही राज्य में सर्वाधिक 1 लाख 75 हजार 435 श्रमिकों को रोजगार देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। जिले की एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर सर्वाधिक श्रमिक संख्या पंचायत पीसांगन की 38 हजार 829 दर्ज की गयी है। अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति की श्रमिक संख्या राज्य के सीकर, करौली, धोलपुर, झुन्झुनू, जैसलमेर जिलों में नियोजित श्रमिक संख्या से भी अधिक है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि जिले की 247 ग्राम पंचायतों में 1608 कार्यो पर 1 लाख 75 हजार 435 श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के प्रदेष स्तरिय एमआईएस माॅनीटरिग सिस्टम के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत संख्या के आधार पर अजमेर की स्थिति पूरे प्रदेष स्तर पर अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए श्रमिक संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। प्रदेष में महानरेगा योजनान्तर्गत अजमेर, बाडमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं डूंगरपुर जिले ही श्रमिक संख्या एक लाख से अधिक पहंुचती है। जून के प्रथम पखवाडे़ में बाडमेर एवं डूगरपुर जिले श्रमिक संख्या अजमेर से अधिक थी। परन्तु दुसरे पखवाडे़ में अजमेर जिले ने दोनो जिलो को पिछे छोड़ते हुए सर्वाधिक श्रमिक नियोजित करने वाले जिले में स्थान बना लिया है।
जिले की पंचायत समितियों की नियोजित श्रमिक संख्याः- महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में पंचायत समिति सरवाड़ में 18 हजार 449, पंचायत समिति अंराई में 12 हजार 768, पंचायत समिति केकड़ी में 18 हजार 518, पंचायत समिति जवाजा में 11 हजार 963, पंचायत समिति पीसांगन में 38 हजार 829, पंचायत समिति भिनाय में 16 हजार 712, पंचायत समिति मसूदा 13 हजार 12, पंचायत समिति श्रीनगर में 24 हजार 07, पंचायत समिति सिलोरा में 21 हजार 177 श्रमिक नरेगा के 1608 कार्यो पर नियोजित होकर रोजगार प्राप्त कर रहे है।
2087 कार्यो पर 220 करोड़ 85 लाख की स्वीकृतिया जारीः- जिले में नरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से श्रमिक नियोजन को प्राथमिकता देने के आधार पर जिला कलक्टर गौरव गोयल द्वारा पंचायत समिति सरवाड़ में 287 कार्यो पर 34 करोड़ 29 लाख , पंचायत समिति अंराई में 64 कार्यो पर 8 करोड़ 36 लाख, पंचायत समिति केकड़ी में 121 कार्यो पर 19 करोड़ 32 लाख, पंचायत समिति जवाजा में 213 कार्यो पर 20 करोड़ 41 लाख , पंचायत समिति पीसांगन 489 कार्यो पर 54 करोड़ 39 लाख, पंचायत समिति भिनाय 264 कार्यो पर 32 करोड़ 59 लाख, पंचायत समिति मसूदा 209 कार्यो पर 19 करोड़ 55 लाख, पंचायत समिति श्रीनगर में 236 कार्यो पर 32 करोड़ 41 लाख, पंचायत समिति सिलोरा में 204 कार्यो पर 33 करोड़ 80 लाख श्रमिक नरेगा के 2087 कार्यो के वित्तिय स्वीकृतियां जारी की गयी है। वर्ष 2016-17 के लिए सामग्री मद 65 करोड़ 96 लाख एवं श्रम मद 154 करोड़ 89 लाख की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। वहीं राषन की दुकानों के लिए 85 खाद्यान्न भण्डारों के प्रस्तावों की स्वीकृतियां जारी करते हुए निर्माण कार्य एवं 2 करोड 77 लाख की लागत से जिले के 78 राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान का विकास कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत होकर प्रगतिरत है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!