कोटड़ा में आयोजित शिविर में 2054 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

ब्यावर, 23 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत कोटड़ा में आयोजित शिविर में 2054 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत कोटड़ा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 271, विभाजन धारा 53 का 1, स्थायी निषेधाज्ञा के 1, इजराय के 273 सहित 546 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 6, राजकीय विभाग,संस्थाओं से आवंटन प्रस्ताव के 10 आदि कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 290, खाता दुरूस्ती के 270, धारा 183 का 1, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 12, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 14, राजस्व नकलंे 450, पासबुक आदिनांक 465 सहित 1508 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2054 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
मालातों की बेर में फोलोअप शिविर 24 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 24 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
बड़कोचरा में शिविर 25 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कोचरा में 25 जून 2016 को राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
अंधेरी देवरी में आयोजित शिविर में 2611 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
beawar-samacharब्यावर, 23 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी में आयोजित शिविर में 2611 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 262, इजराय के 261 सहित 523 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में पासबुक वितरण 783, राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 72 अन्य 48 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 358, खाता दुरूस्ती के 261, खाता विभाजन धारा 53 के 37, सीमाज्ञान के 9, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 13, धारा 251 के 9, राजस्व नकलंे 498, अन्य 903 सहित 2088 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2611 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।

मसूदा में शिविर 25 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मसूदा में 25 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!