मेड़िया में आयोजित शिविर में 859 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 30 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मेड़िया में आयोजित शिविर में 859 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत मेड़िया में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती का 1, विभाजन धारा 53 का 1, खातेदारी घोषणा का 1, स्थाई निषेधाज्ञा के 3, राजस्व मानचित्रा में तरमीम के 6 सहित 12 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 127, खाता दुरूस्ती के 113, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 6, धारा 251 का 1, राजस्व नकलंे 242, पासबुक आदिनांक 356 सहित 847 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 859 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
सतावड़िया में आयोजित शिविर में 4279 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 30 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत सतावड़िया में आयोजित शिविर में 4279 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत सतावड़िया में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 567, खातेदारी घोषणा के 4, इजराय के 567, अन्य 3 सहित 1141 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 94, पासबुक वितरण 768, अन्य 576 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 432, खाता दुरूस्ती के 567, खाता विभाजन के 38, सीमाज्ञान के 19, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 16, धारा 251 के 13, राजस्व नकलंे 615, अन्य 1438 सहित 3138 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 4279 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
रामगढ़ में शिविर 1 जुलाई को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत रामगढ़ में 1 जुलाई 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

सम्पर्क सामाधान जनसुनवाई बैठक 7 जुलाई को
ब्यावर, 30 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 7 जुलाई 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–

वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 30 जून। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में आज 5 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है, इस प्रकार जून माह में 30 जून प्रातः 8 बजे तक कुल 55 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून से अब तक ब्यावर में 55, ब्यावर तहसील 67, जवाजा 49, टाॅडगढ़ 95, पीसांगन में 61, पुष्कर में 50, गोविन्दगढ़ में 40, नसीराबाद में 163 एवं मांगलियावास में 203 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–

error: Content is protected !!