अजमेर जिले में खुले आम हो रही खाद्य सामग्री की कालाबाजारी

shailesh guptaसेवा में
श्री मान गौरव गोयल जी
जिलाधीश
अजमेर जिला
अजमेर
विषय:-अजमेर जिले में खुले आम हो रही खाद्य सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के सन्दःर्भ में।
महोदय जी,सविनय निवेदन हे की अजमेर जिले में बड़े बड़े व्यापारियो ने अपने अपने गोदामो में करोड़ो रुपये की खाद्य सामग्री जमा कर रखी हे ।बाजार में इन्ही व्यापारियो के कारण भाव तेज होते हे।इनके स्टॉक की कभी कोई अधिकारी ने जाँच नही की।एक एक व्यापारी के पास लाखो रुपये की दाल, चावल ,शककर,मसाले,आलू, प्याज ,तेल के पीपे,घी के पीपे ,आदि खाद्य सामग्री भरी पड़ी हे जिन की आज तक कोई जाँच नही हुई।
महोदय जी अगर इनके स्टॉक की समय समय पर जाँच होती रहे तो इतनी महंगाई जो हो रही हे वो नही हो साथ ही जो दूषित खाद्य सामग्री मिल रही हे उस पर भी रोक लग जाये।
महोदय जी अजमेर का रसद विभाग व सव्स्थय विभाग ने आज तक इन जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की ऎसे में आप से निवेदन हे की इस और उचित कार्यवाही करा के आम जनता को राहत दिलाने की कृपा करावे।
धन्यवाद
भवदीय
शैलेश गुप्ता
वार्ड 2
रीजनल कॉलेज के सामने
पुष्कर रोड अजमेर
9828012946

error: Content is protected !!