पुष्कर की बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था

IMG-20160704-WA0008पुष्कर :- तीर्थ नगरी पुष्कर के विकास की बैठको में भाग लेकर कचौरी – समोशे के साथ केवल जय जयकार लगाने वाले उन तमाम जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान एक बार फिर पुष्कर की बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था की और खींचना चाहूंगा । यहाँ राजकीय चिकित्सालय के बाहर , अम्बेडकर सर्किल के पास और राष्ट्रिय राजमार्ग से लोगो का कई दिनों से निकलना दुस्वार हो चूका है । यहाँ रहने वाले दूकानदारों के अलावा छोटे – छोटे स्कूली बच्चे , दुपहिया वाहन चालक और सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले राहगीर जिन्हें बड़ी गाड़िया गुजरने के बाद सीवरेज के पानी के छीटे लग रहे है उन्हें इससे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । इस मार्ग में सीवरेज का गंदा पानी पिछले कई दिनों से बह रहा है जो अब काफी लंबी दूरी तक फ़ैल चूका है । यह पानी निरन्तर ब्रह्मा मंदिर मार्ग की और बढ़ रहा है । हैरानी की बात तो यह है की इतना सबकुछ होने के बाद भी सुधार की दिशा में यहाँ कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है । सवाल यह उठता है की तीर्थराज पुष्कर के विकास में चार चाँद लगाकर इसे नए आयाम तक पहुंचाने के दावे करने वाले जन प्रतिनिधिओ के मनसूबे इन हालातो में कैसे पुरे होंगे ।
Ramesh kumavat

error: Content is protected !!