निगम द्वारा 2 हजार 508 जन समस्याओं का निस्तारण

avvnl thumbअजमेर, 5 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 2 हजार 508 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 235 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनमें से 228 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में प्रतापगढ़ में 77 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि चितौड़गढ़ में 62, सीकर में 58, बांसवाड़ा में 12 तथा झंुझुनंू में 10 एवं अजमेर शहर सर्किल में 9 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 2 हजार 365 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 2 हजार 280 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में उदयपुर में एक हजार 299 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि झुंझुनूं में 285, सीकर में 221, प्रतापगढ़ में 134, नागौर में 102, चितौड़गढ़ में 89, भीलवाड़ा में 71, अजमेर जिला सर्किल में 60, बांसवाड़ा में 14 तथा अजमेर शहर में 3 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!