सीसवाली में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

Jpeg
Jpeg
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 5 जुलाई , सीसवाली । पुलिस थाना सीसवाली में मंगलवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने कहा कस्बे में शांति व्यवस्था बनी रही । इसके लिए हम सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए । सीएलजी सदस्य पुलिस को समय -समय पर कस्बे की गतिविधियों की जानकारी दे । ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके । उन्होंने ईदुल फितर के पर्व ख़ुशी के साथ मनाने की अपील की । बैठक में बस स्टेण्ड के नाले की सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी प्राथमिकता से उठा । वहीँ बस स्टेण्ड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी गई । बैठक के दौरान पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया । वहीँ डीडी सिंह ने सीएलजी सदस्यों को आस्वस्त करते हुए कहा की सफाई व्यवस्था के मामले में जिला कलक्टर बारां से चर्चा कर समाधान निकाला जावेगा । ज्ञात रहे की कस्बे की सफाई व्यवस्था 7 वर्ष से ठफ् पड़ी हुई है । बैठक में पुलिस उप अधीक्षक गोविन्द सिंह, थानाधिकारी रामेस्वर चौधरी, सहायक थानाधिकारी राधाकिशन भार्गव,व् दयश्रण शर्मा, सदर रमजानी अंसारी, इक़बाल देशवाली, दिनेश सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैश्णव, बनवारी सोनी, राधेश्याम नागर, पुर्व सरपंच नरेश जैन, कलाम मिस्त्री, राकेश शर्मा मुंडली, मोरपाल मीणा, रघुनाथ नागर, सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित था ।

error: Content is protected !!