अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र सांसी बस्ती भगवानगंज पुलिया अजयनगर रोड अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा व जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम अजय उर्फ भुरिया पुत्र भंवर लाल जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी गांव जसवंताबाद थाना मेडतासिटी जिला नागौर हाल सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 80 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 162/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
षांति व्यवस्था भंग करने पर
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- हरीषचन्द्र पुत्र रामेष्वर लाल जाति रेगर उम्र 30 साल निवासी सरकारी डिस्पेन्षरी के पास पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 2- मुन्ना लाल पुत्र हरजीराम जाति रेगर उम्र 45 साल निवासी रेंगरो का मौहल्ला दौराई थाना रामगंज अजमेर 3- शेख मंसूर पुत्र अब्दुल सत्तार जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी कानखुली, गुडी माट थाना रविन्द्र नगर जिला काली घाट राज्य पं. बंगाल को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

सट्टे की पर्चिया काटकर खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना अलवर गेट में मुखबीर खास ने एण्सण्आई को सूचना दी कि जगदम्बा कालोनी में हरिनारायण नेता के मकान के पास औमनाथ नाम का व्यक्ति जो नीले रंग की शर्ट व नीले रंग की जिन्स पेन्ट पहने हुए है, सट्टे की पर्चिया काटकर खाईवाली कर रहा है, तुरन्त दबिश दी जावे तो पकड़ में आ सकता है। जगदम्बा कॉलोनी, गुलाबबाडी हरिनारायण के मकान से पहले नुक्कड़ पर पहुॅचा एवं एण्सण्आई व जाप्ता के भागकर सटटा खाने वाले व्यक्ति को घेरा देकर पकड़ा व ज्यांे का त्यों खड़ा रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम औमनाथ पुत्र शिवनाथ जाति योगी उम्र 42 वर्ष निवासी पंचवटी कॉलोनी रेल्वे स्टेशन के पास आदर्श नगर अजमेर का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के दाहिने हाथ में बाल पेन व बायें हाथ में सटटा डायरी मिली कुल रकम सट्टा 325 रूपये मिले उक्त शक्स मजकूर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की पर्चिया काटकर खाईवाली करना जुर्म धारा 13 आरण्पीण्जीण्ओ के तहत दण्डनीय अपराध होने से रकम सट्टा 325 रूपये फर्द जब्ती पृथक से मूर्तिब की गई । अभियुक्त ओमनाथ द्वारा संज्ञेय अपराध करते हुए पाये जाने व दूसरे अपराध करने से रोकने के लिए धारा 41 सीण्आरण्पीण्सी की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्त को अपने जुर्म से फर्द गिरफ्तार किया गया व आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 245/16 धारा 13 आरपीजीओं में दर्ज किया गया।

दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर करने के बाद फरार
पुलिस थाना रामगंज में रात्री मे 2.00 बजे के करीब थाना क्षैत्र संजर नगर खानपुरा अजमेर मे अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा प्रार्थी साहिल पुत्र इकबाल खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी अजमेर दुध डेयरी के पीछे संजर नगर खानपुरा थाना रामगंज अजमेर व प्रार्थी के मामा का लडका रूस्तम व बडे पिताजी का लडका फरमान जो कि पडोस मे शादी के रातीजागा के कार्यक्रम मे शामील होकर अपने घर पर आर रहे थे जिस पर वहां पास ही गली मे सामने से दो अज्ञात व्यक्ति जिन्होने मुंह को टोपे से ढक रखा था व चादर ओढ रखी थी जो पैदल थे को दुर से ही रूकने के लिये कहा व पुछा की कौन हो तो वो दोनो लडके भागने लगे जिनके पास सामान की गठरी व थैला था तब उनके पीछे पीछे हम भी भागने लगे तब मे वहां पास ही मुन्ना के बाडे मेे घुस गये तब हमने उनको पकडने के लिये बाडे मे घुस गये तब सामने से एक व्यक्ति ने फरमान पर फायरींग कर दी जिससे गोली फरमान के पेट मे नाभी के पास मे लगी जिसके खून आने लग गया। हमने फरमान को संभाला वो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा सामान की गठरी वहीं पर छोड गये। जसमे कम्प्यूटर, चरा व एक कपडे का जोडा था आदि रिपोर्ट पर मु0न0 163/16 धारा 341,323,307 भादस व 3/25, 3/27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, कूल 510 मे एक्ट मंे थाना, मसूदा 09, कूल 09, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, रामगंज 03, कुल 03,
13 आरपीजीओ में थाना, अलवर गेट 01, कुल 01,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 01, कुल 01,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/21 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!