सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवर चुराए

दौराई के वीर तेजाजी नगर में अंजाम दी वारदात

दौराई 14 जुलाई। निकटवर्ती ग्राम दौराई के वीर तेजाजी नगर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक सुनसान सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवर चुरा ले गए। पीड़ित परिवार के एक दिन बाद घर लौटने पर चोरी का पता चला। पीड़ित ने रामगंज थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दौराई के वीर तेजाजी नगर निवासी प्रभु लाल पुत्र लालाराम सरगरा अपने मकान के ताले लगाकर 13 जुलाई शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने ससुराल गोविंदगढ़ में आयोजित एक सगाई की रस्म में शरीक होने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे से मकान को सूना पाकर अज्ञात चोर गिरोह ने मकान के ताले तोड़कर कमरों में एक गेहूं से भरी टंकी के अंदर छुपा कर रखे हुए 4 किलो चांदी के जेवर तथा साढे चार तोला सोने के जेवर चुरा ले गए। चोरी माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है परिवार के सदस्य गुरुवार को गोविंदगढ़ से वापस अपने घर लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। इस पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। कमरे में दो बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे। लेकिन उन में किसी प्रकार की नकदी वे जेवर नहीं रखे हुए थे चोरी की घटना में पीड़ित परिवार को किसी चित परिचित तथा स्थानीय उठाईगिरे का हाथ होने का कयास लगाया जा रहा है। पीड़ित ने रामगंज थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कमरे में जिस गैहुं से भरी टंकी में जेवर रखे हुए थे। उसके अलावा चोर गिरोह ने किसी दूसरे सामान के साथ ज्यादा छेड़खानी नहीं की। जिससे चोरी की घटना में किसी नित्य प्रति घर में आने वाले शख्स का हाथ होने की संभावना है।

error: Content is protected !!