भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर

जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का समापन
2 ब्यावर, 3 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा भामाशाह योजना के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में भामाशाह योजना के अन्तर्गत पेंशन, राशन, भामाशाह सीडिंग, रूपे कार्ड वितरण आदि से संबंधित कार्य एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर का आज दूसरे दिन समापन हुआ। शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याआंे का निस्तारण किया गया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर में आज दूसरे दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों ने भाग लेकर पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना, भामाशाह कार्ड, रूपे कार्ड वितरण आदि के बारे मंे जानकारी ली एवं विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करवाया।
पीओ पंचायत समिति जवाजा फिरोजखान पठान ने बताया कि शिविर में नये भामाशाह नामांकन 23, राशन सीडिंग के 11, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सीडिंग के 9, अन्य सीडिंग 9, पाॅस मशीन से बाॅयोमैट्रिक सत्यापन करवाकर आमजन को जानकारी के 89, नकद राशि आहरण 59, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 216 प्रकरणों का निस्तारण, आधार सत्यापन 23 कार्य समेत बीपीएल श्रेणी के 6 आवेदन लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय को भेजे गए। साथ ही रूपे कार्ड एक्टिवेशन 17, सम्पर्क पोर्टल पर राष्ट्रीय खाद्य योजना संबंधी 4 प्रकरण दर्ज करते हुए पेंशन संबंधी 28 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। –00–
विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित
ब्यावर, 3 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में विद्यालय में नामांकन वृद्धि, विकास एवं विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिये गए।
प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति की बैठक में स्वतंत्राता दिवस की तैयारियों, विद्यालय में फर्नीचर क्रय करने हेतु प्रस्ताव, विद्यालय में स्टाफ के लिए मूत्रालय का निर्माण कराने आदि विषयों पर चर्चा कर उक्त व्यवस्थाओं को शीघ्र ही प्रभावी करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति ने विद्यालय में नामांकन वृद्धि के लिये शिक्षकों की सराहना भी की। इसके बाद विद्यालय में शिक्षकों व समिति सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सरपंच विजयलक्ष्मी, विनोद बंसीवाल, राजेन्द्र कुमार, प्रवीण मालावत, केलीदेवी, शिक्षकगण आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!