तीर्थनगरी पुष्कर के समाचार

pushkar news1. सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों को सरकारी भांग के ठेके पर भारी छूट मिल रही है ।
1 किलो भांग 1000 रूपये
100 ग्राम भांग 160 रूपये
50 ग्राम भांग 100 रूपये

2. ब्रह्मा मन्दिर प्रकरण में ,अधिग्रहण के प्रस्ताव को निरस्त किया । ब्रह्मा मन्दिर न्यायालय में अधिग्रहण के प्रस्ताव को असंवेधानिक बता कर रिलीफ माँगने हाईकोर्ट में गए ,जिस पर न्यायालय ने तुरन्त स्टे कर , राज्य सरकार से जबाब माँगा , राज्य सरकार ने आज अपना जबाब 27 ,7,16 अधिग्रहण के प्रस्ताव को ही सिरे से निरस्त कर दिये जाने के आदेश को न्यायालय के रिकार्ड पर प्रस्तुत किया गया ।इस आधार पर जो रिलीफ ब्रह्मा मन्दिर को रिट में चाहिए था वो आज आदेश की कॉपी प्रस्तुत होते ही मिल गया । अब जब की ब्रह्मा मन्दिर को अधिग्रहण मामले में न्यायालय से कुछ भी कहना या रिलीफ चाहना शेष नही रहा तो रिट स्वतः ही आगे की कार्यवाही के लिए रिकार्ड से कम होकर निपट गई है ।

3. अजयपाल धाम पर ब्रह्मघाट के पुरोहितों द्वारा भगवान् भोलेनाथ का अभिषेक करके भोजन प्रसादी की गई ।

4. पुष्कर सरोवर में श्रद्धालुओं को हर समय स्नान पूजा के लिए पर्याप्त जल मिल सके इसके लिए सरकार ने पुष्कर में व आस पास के एरिये में अवैध बोरिंग पर रोक लगा दी साथ ही कोर्ट ने भी जल दोहन करने वालो के खिलाफ कड़ा रुख है। इसके बावजूद पुष्कर में सरोवर के पीछे बाम देव रोड पर अवैध बोरिंग करने का मामला सामने आया है ।पानी के दोहन को एवम् मुख्य मंत्री के द्वारा जल स्वालम्बन के नारे की धज्जिया पुष्कर में सरे आम उड़ रही है।

> इसके आलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस और ध्यान दे तो मुख्य मंत्री के द्वारा चलाया गया जल स्वालम्बन के तहत पुष्कर में जल भी बचेगा और जल दोहन भी रुकेगा। आनन् फानन में मिडिया के हस्तक्षेप से बोरिंग रुक भी जाता है तो रात के अँधेरे में बोरिंग हो रहे है ।इस सूरत में पवित्र पुष्कर सरोवर के जल स्तर पर काले बादल मंडरा रहे है । कुछ महीनो बाद अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला है । ऐसे में श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगा सरोवर में स्नान पूजा के लिए पानी ।सरकार ने अवैध जल दोहन रोकने के लिए नियम बना दिए लेकिन कुछ मिलीभगत के आगे सब फेल हो गए । लगातार बोरिंग होना पुष्कर के लिए खतरनाक साबित हो सकते है । अवैध बोरिंग का मामला जब खुला तब बाम देव रोड पर एक मकान में अवैध बोरिंग हो रहा था । और बोरिंग से जसवंत सिंह का मकान पूरी तरह से हिलने लगा और धीरे धीरे मकान में दरारे आने लगी । जसवंत सिंह के पुत्र जोगेन्द्र ने सभी विभागों में अवैध बोरिंग रोकने की गुहार लगाईं । े ।मिडिया में मामला आने के बाद बोरिंग का कार्य रुका हुआ है । बोरिंग के चलते पडोसी जसवंत का मकान से कोई इस और ध्यान नही दे रहे है । आनन् फानन में मिडिया के हस्तक्षेप से बोरिंग रुक भी जाता है तो रात के अँधेरे में बोरिंग हो रहे है ।इस सूरत में पवित्र पुष्कर सरोवर के जल स्तर पर काले बादल मंडरा रहे है । कुछ महीनो बाद अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला है । ऐसे में श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगा सरोवर में स्नान पूजा के पानी ।सरकार ने अवैध जल दोहन रोकने के लिए नियम बना दिए लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के आगे सब फेल हो गए । लगातार बोरिंग होना पुष्कर के लिए खतरनाक साबित हो सकते है । अवैध बोरिंग का मामला जब खुला तब बाम देव रोड पर एक मकान में अवैध बोरिंग हो रहा था । और बोरिंग से जसवंत सिंह का मकान पूरी तरह से हिलने लगा और धीरे धीरे मकान में दरारे आने लगी । जसवंत सिंह के पुत्र जोगेन्द्र ने सभी विभागों में अवैध बोरिंग रोकने की गुहार लगाईं । ।मिडिया में मामला आने के बाद बोरिंग का कार्य रुका हुआ है । पुष्कर थाने से एक पुलिस कर्मी ने मोके पर जाकर बोरिंग नही करने के लिए पाबन्द किया है ।बोरिंग के चलते पडोसी जसवंत का मकान मे आई दरारे एवम् प्लाट पर होता बोरिंग

5. तीर्थनगरी पुष्कर रँगी भोले के रंग में , आज पुष्कर में सप्तऋषि घाट सहित अनेक शिवालयों पर अभिषेक कार्यक्रम श्रधालुओ द्वारा किये गए ।

6. चिता मेहरात समाज के आठ सो कावड़िये पहली बार करेंगे शिव का जला अभिषेक । आठ सो कावड़िये होंगे इस कावड़ यात्रा में शामिल । छह अगस्त को पुष्कर से पैदल निकलेगी कावड़ यात्रा । 9 अगस्त को ब्यावर स्तिथ आशापुरा मंदिर में करेंगे पुष्कर सरोवर के जल से अभिषेक । चित्र कूट धाम के संत पाठक जी के सानिध्य में निकलेगी यह यात्रा के रास्ते में आने वाले पांच शिवालयो का भी होगा जला अभिषेक

7. नये रंगजी मंदिर में कल से झूला महोत्सव का सालाना आयोजन , इस बार 15 दिनों की बजाय 17 दिनों तक चलेगा आयोजन , तैयारिया जोरो पर , प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 तक चलेगा महोत्सव , भगवान कृष्ण की लीलाओ पर सजाई जायेगी झांकियां ,नवाचारो के माध्यम से महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए किये जा रहे है प्रयास ,

8. बासेली निवासी मनोहर लाल जी अजमेरा के घर पर रात को लगभग 9:30 से 10 के बीच 7 -8 लोग नकाबपोश हथियारों से लैस घर में घुस गए और घर की सभी महिलाओं को बाँध कर लुटपाट की कोशिश की गई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकत शरु करते हुए रात्रि के समय में जो लोग घर पर थे उनके बयान लेकर कार्यवाही शुरूकी गई

अमित भट्ट (9828172672)
*पावर ऑफ़ नेशन*

error: Content is protected !!