महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की सात नर्सरीयों में होगी पौध तैयार

जिला कलक्टर ने जारी की तीन करोड़ की वित्तिय स्वीकृतियां

गौरव गोंयल
गौरव गोंयल
अजमेर 08 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की राजकीय नर्सरियों में पौधे तैयार करने हेतु जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सात नर्सरियों हेतु तीन करोड़ की वित्तिय स्वीकृतियां जारी की है। जिले में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान में लगाए जा रहे पौधों का एक वर्ष बाद देखभाल का जिम्मा वन विभाग का होगा। जिसका भुगतान महात्मा गांधी नरेगा योजना द्वारा किया जायेगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की दिलवाड़ा, दांता, खरवा, सावर, अरवड़, शेरगढ़, भगवानपुरा, एवं कानस नर्सरीयांे में नरेगा श्रमिक लगाकर पौधे तैयार किये जायेगें। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने प्रत्येक नर्सरी में श्रम एवं सामग्री के भुगतान हेतु राषि 43 लाख 13 हजार की वित्तिय स्वीकृतियां जारी की है। सीईओ कमलराम मीना ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान में लगाये गए पौधो में प्रथम वर्ष की अवधि के अलावा शेष अवधि में पौधो की देखभाल करने का जिम्मा भी वन विभाग का होगा। पौधो की रख-रखाव के लिए क्रियान्वयन संस्था वन विभाग होने के आदेष राज्य सरकार द्वारा जारी किये जा चुके है। पौधो की रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए 150 पौधो के लिए एक जाॅबकार्ड धारी अकुषल श्रमिक को नियोजित किया जायेगा। वृक्षारोपण की सुरक्षा हेतु लगाए गए श्रमिक का भुगतान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्धारित अकुषल श्रमिक दर पर जिवित पौधों की संख्या के आधार पर मिलेगा। जिले में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान में लगाए जा रहे पौधों का एक वर्ष तक देखभाल एवं सुरक्षा का जिम्मा कार्यकारी संस्थाओं का ही होगा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!