कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने किया शर्मसार

गुंडा बनकर की बच्चे जमकर पिटाई
पुलिस पहुंची मोके पर तो मिडिया कर्मियो से भी किया अभद्र व्यवहार
बाद में किया समझोता

IMG-20160808-WA0027तीर्थ नगरी पुष्कर में आज एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने गुरु के नाम को शर्मसार करते हुए एक मासूम स्कूली बच्चे की गुंडा बनकर अपने कोचिंग के बच्चों के साथ मिलकर जमकर धुनाई कर डाली गनीमत रही की बच्चे को जेसे तैसे करके स्कूल के स्टाफ और अन्य बच्चों ने छुड़ा लिया यही नही कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने मीडिया सहित अन्य लोगो को धमकी भी देने लग गया। बाद में शिक्षक को अपनी गलती का अहसास होने के बाद माफ़ी मांगकर राजीनामा कर लिया जानकारी के अनुसार तारामणी स्कूल के कक्षा 11 में पढ़ने वाले कोशल और रवि सेनी के बिच कल किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों के बीच वापस समझोता भी हो गया ।माली मोहल्ले में संचालित रूद्र कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने वाले कोशल ने स्कुल में हुई घटना की जानकारी अपने शिक्षा भानुप्रताप को दी शिक्षक भानु प्रताप आज अपने कोचिंग के बच्चों को लेकर तारामणी स्कूल पहुंच गया और जेसे ही स्कुल की छुट्टी हुई शिक्षक भानु प्रताप सहित अन्य कोचिंग के बच्चे रवि सेनी पर गुंडे की तरह टूट पड़े और उसकी लातो घूसों से जमकर धुनाई करने लग गया स्कूल के शिक्षक और अन्य बच्चे तुरन्त मोके पर पहुंचकर रवि को बमुश्किल से छुड़ाया और व्ही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और मिडिया पहुंची तो भानु प्रताप का भाई मिडियाकर्मियो से भी उलझ गए और कहने लग गए की तुम्हारी इच्छा हो जो छापो हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हम सभी को देख लेंगे।वही स्कूल के बच्चो और शिक्षको ने बताया की भानु प्रताप कोचिंग सेंटर में बच्चों को मिसगाइड करता हे तथा छोटी छोटी बात पर आये दिन शिक्षको और बच्चों से झगड़ा करने लग जाता हे संस्था प्रधान अनिल वर्मा ने कहा की हमने कई बार शिक्षक भानूप्रताप को स्कूल में आने और ऐसी हरकते करने से मना किया लेकिन मानता ही नही हे।वही रवि के पिता गोपाल सेनी भी मोके पर पहुंच गए उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हे।इस घटना की सभी ने तीखे शब्दों में निंदा की हे की मासूम बच्चों को एक गुंडे की तरह पिटाई करने वाला शिक्षक शिक्षक के नाम पर कलंक हे ऐसे शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।शिक्षक अपने खिलाफ विरोध को देखते हुए बैकफुट पर आने के बाद बच्चे के परिजनों से माफ़ी मांगकर राजीनामा कर लिया

(2) तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सावन सोमवार की धूम विभिन्न शिव मन्दिरो में हुए कई धार्मिक कार्यक्रम तीर्थ पुरोहितो ने अजयपाल धाम कावड़ यात्रा ले गए इसके आलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी काफी संख्या मेंहिला पुरुष गांजे बाजे के साथ नाचते गाते कावड़ यात्रा लेकर गए।यज्ञ घाट पर स्थित शिव मन्दिरो में पुरोहितोअनव स्थानीय युवाओ ने सस्त्रधारा सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये।

(3)पुष्कर में सावन सोमवार को हुए इंद्र देवता प्रसन्न शाम को 20 मिनट तक जमकर बरस कर की भोले की सहस्त्रधारा।निचली बस्तियों में भरा पानी ।लेकिन सरोवर में नही हुई पानी की आवक

(4)तीर्थ नगरी पुष्कर में कल बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के 10 वे लक्की ड्रा में 2 भाग्यशाली विजेताओ के निकलेगी मोटरसाइकिल पालिकाध्यक्ष कमल पाठक होंगे कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।कल शाम को 5 बजे पुराने रंगजी मन्दिर में खोला जायेगा लक्की ड्रा

(5)तीर्थ नगरी पुष्कर में नए रंगजी मन्दिर में चल रहे झूला महोत्सव अब अपने परवान पर चढ़ने लग गए हे हे झूला महोत्सव को देखने के लिए श्रदालुओ की दिन बे दिन भीड़ बढ़ती जा रही शाम 7 बजते ही मन्दिर के बाहर श्रदालुओ की भीड़ लग जाती हे ।प्रतिदिन शाम को 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भरने वाले झूला महोत्सव मे शानदार मौसम में जमकर चाट पकोड़ी का भी लुप्त उठा रहे हे।

(6)नगर पालिका ने आज अभियान चलाते हुए गन्दगी फेलाने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही करते चार हजार पांच सो रूपये जुर्माना वसूल किया।पालिका के सफाई निरीक्षक फतेहसिंह गौड़ ने बताया की अब कस्बे में पॉलीथिन का उपयोग करने वाले और गन्दगी फेलाने वालो के खिलाफ पालिका अब सख्त कार्यवाही करेगी।

(7)तीर्थ नगरी पुष्कर में पंजाब नैशनल बैंक पुष्कर का विशेष अभियान 1 अगस्त से 14 अगस्त तक बचत खाता के साथ तुरंत एटीएम, चैक बुक, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग । फ्लैक्सी मासिक जमा योजना जिसमें दस माह की राशि एडवांस जमा कराने की सुविधा के साथ ब्याज भी उसी दिन से 7.30% तक व दैनिक जमा योजना जिसमें पाएंगे ब्याज 7.30% तक । वरिष्ठ नागरिको को ब्याज 0.50% अधिक।

(8) पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम आसनकुंडियां में आज वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमे सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवला पटवारी रमेश जलइन्दौरिया गोपाल सिंह कर्षि पर्यवेक्षक व गांववासी
वार्ड मेम्बर तेजपाल चौधरी व महेन्द्र नाथ जी कालू बोहरा बीरम नाथ आदि मौजूद थे।

(9) पुष्कर के वामदेव रोड पर दिनदहाड़े घरो में घुसे चोर लोगो को पता चलने पर पीछा कर पकड़ने का किया प्रयास ।फीडर में से होकर हो गए फरार।

(10)पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में एक बेकाबू ट्रोले ने अस्पताल के बाहर खड़ी चिकित्सक की गाड़ी को मारी टक्कर बड़ा हादसा टला वही ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तेज गति से चलने वाले ट्रोलो को बन्द करवाने की मांग की हे।ग्रामीणों ने कहा की तेज गति से दिन रात चलने वाले बजरी के ट्रोले से आये दिन दुर्घटनाये होने से कई लोग काल के शिकार हो गए।

(11)पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम डेर बांसेली में दो दिन पूर्व मनोहरलाल अजमेरा के घर में हथियारबन्द नकाबपॉश लुटेरे घुसकर मारपीट कर लूटमार की कोशिश करने वाले अभी तक पुलिस गिरप्त में नही आनेसे ग्रामीणों में जमकर आक्रोश उत्पन्न हो रखा हे वही पुलिस का कहना हे की हम इनकी पहचान और पकड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हे तथा कई लोगो से पूछताछ भी की हे हमारा प्रयास जारी हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!