युवा कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया

baran samacharबारां 09 अगस्त। भारतीय युवा कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस समारोह कांग्रेस सभागार श्रीजी चैक बारां में हर्षोउल्लस के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल, महामंत्री कैलास जैन व लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा ने ध्वाजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया।

मुख्य अतिथि पानाचन्द मेघवाल ने युवाओं को एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष करने का आव्हान करते हुआ कहा कि ढ़ाई साल के शासनकाल में आमजन त्रस्त है। मंहगाई, बैराजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, चर्म सीमा पर पहुंच चुका है। अभी हाल ही हुए उप चुनाव में भाजपा को जनता ने सबक सिखा दिया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मराज मेहरा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी द्वारा 1974 में युवा कांग्रेस की स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि देश में दो तरह की ताकते काम कर रही है एक तो देश में हिंसा, अराजकता, जाति व धर्म के नाम पर युवाओं को गुमराह कर देश की अखण्ड़ता को तोड़ने की कोशिश कर रहे है। वहीं दूसरी विचारधारा कांग्रेस पार्टी देश में प्रेम-भाईचारा कायम कर उन लोगों के मनसुबे कामयाब नही होने देंगे।

विशिष्ठ अतिथि कैलाश जैन ने कहा कि युवा ही कांग्रेस की रीड़ की हड्डी है और गांव-गांव जाकर कांग्रेस की रिति-निति को जन-जन तक पहुंचाना की हमरा उद्देश्य है।

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष अन्ता जितेन्द्र नागर, बारां शहर अध्यक्ष पियुष गर्ग, लोकसभा उपाध्यक्ष सुनील बामला, महासचिव शैलेन्द्र यादव, राजाप्रतापसिंह, सोनू मीणा, गौरव शर्मा, महावीर बैरवा, निर्मल मीणा, लोकसभा सोशियल मिड़िया प्रभारी रोहित यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष हितेश यादव, महासचिव हितेश जयन्त, पुरूषोŸाम मीणा, किशनगंज नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सुमन, विष्णु पंकज, छात्र नेता हरिश नागर, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष शर्मा, ललित नागर, यतेन्द्र मैरोठा, इन्द्रजीत मोहनिया, रितिक पंचोली, हेमराज मेहरा, अमन मेहरा, मुकेश मीणा, पियुष जैन, यश नेनवा, विनोद राठौर सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!