महिला के गले में झपट्टा मारकर चैन तोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Untitled-1 copyपुलिस थाना कि0गंज में कु. शिवानी गोयल पुत्री सुनिल कुमार गोयल जाति महाजन उम्र 25 साल नि. सीताराम बाजार केसरगंज अजमेर ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मैं व मेरी मम्मी मधु गायेल हमारे घेरलु कार्य से माली मौहल्ला क्रि.गंज की गली पर पहुॅचे। मै मम्मी कार से नीचे उतरकर खडी थी मैं कार घुमा रही थी तभी एक बिना नम्बरी प्लसर पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी मम्मी के गले में चैन पर झपट्टा मारकर छिन कर ले गये। व मौके पर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया। आदि पर प्रकरण संख्या 253/16 धारा 392 भा.द.स.ं में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान अभियुक्त 1.सुभाष पुत्र सुन्दरमल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी नांगल (अभयपुरा) पुलिस थाना रानोली जिला सीकर 2. लक्ष्मण सिंह पुत्र बंशीसिंह जाति दरोगा उम्र 26 साल निवासी पुराने रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना नावां जिला नागौर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाकर 03 दिन का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनसे और कहीं वारदाते खुलने की संभावनाए है।

मारपीट का मामला
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र युआईटी कोलोनी फरीदाबाग अजमेर मे यष मिश्रा पुत्र राजेन्द्र कुमार मिश्रा जाति मिश्रा उम्र 11 साल निवासी क्वार्टर नं0 312 फरीदाबाग युआईटी कोलोनी थाना रामगंज अजमेर के साथ रिक्की पंजाबी द्वार्रा इंट की मारने पर सिर मे चोट लगने पर प्रार्थी रिक्की पंजाबी व अन्य 8-10 लोगो के विरूद्व मु0न0 192/16 धारा 143,323,336 भादस मे दर्ज किया गया।
फर्जी नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मदनगंज में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुराने वाहन चोर ष्योजी कुमावत निवासी मुण्डोती को गिरफ्तार किया है। आरोपी ष्योजी कुमावत की मदनगंज थाना पुलिस को दस से अधिक स्थायी वारन्टो मे तलाष थी। जिनकी तलाष हेतु उसके गांव मुण्डोती, भाकरोटा, सिरसी, जिला जयपुर, किषनगढ के आस-पास क्षेत्रो मे तलाष हरिराम कुमावत पुलिस निरीक्षक के नेतुत्व मे भॅवर सिंह एचसी, सतेन्द्र सिंह एचसी,रामस्वरुप कानि.,सीताराम कानि. एवं चालक महिपाल सिंह के द्वारा की जा रही थी। फरार आरोपी ष्योजी कुमावत को थानाधिकारी मदनगंज एवं उनकी टीम ने नयां गाव के पास धर दबोचा। उक्त फरार आरोपी के पास आरजे 14 एसक्यू 5113 फर्जी नम्बर प्लेट लगी हीरो होन्डा डीलक्स मोटरसाइकिल मिली है। जिसमे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। ष्योजी कुमावत पुत्र हनुमान कुमावत उम्र 37 साल निवासी मुण्डोती थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर का मूल निवासी हैै जो पुलिस गिरफ्तारी के भय से निरन्तर फरार था। उसके विरुद्व दस से अधिक वाहन चोरी के अभियोग मदनगंज एवं आस पास के थानो मे दर्ज हुए है। ष्योजीराम थाना मदनगंज एवं अॅराई से मफरुर था जो करीब 5 साल से फरार था। जिसके अदालत से स्थायी वारण्ट भी जारी है। ष्योजी कुमावत के विरुद्व थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 212/16 दिनांक 12.8.16 धारा 379ए411ए414ए420ए120ठ प्च्ब् मे दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग पर 1. हरजी पुत्र मिठु जाति रावत उम्र 35 साल निवासी लाडपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. शंकर सिंह पुत्र मिठु जाति रावत उम्र 40 साल निवासी लाडपुरा थाना मसूदा जिलाअजमेर 3. कमल ंिसंह उर्फ कम्मा पुत्र लाडु जाति रावत उम्र 40 साल निवासी मानपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना अलवर गेट क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग पर 1. शौकीन पुत्र बीजा उम्र 35 साल जाति रावत निवासी आम का बेरा माख्ुापुरा थाना आदर्शनगर व 2. लेखराज पुत्र बाबू सिह जाति रावत निवासी नाडी का बेरा थाना आदर्शनगर अजमेर 3. सुरेश पुत्र रंगलाल जाति रावत उम्र 25 साल निवासी नाडी वाला बेरा माखुपुरा आदर्शनगर अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना जवाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग पर 1. कुलदीप सिह पुत्र भंवर सिह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी थुनी का थाक थाना जवाजा
2. धर्मराज पुत्र लक्ष्मण सिह जाति रावत उम्र 20साल निवासी गोहाना थाना जवाजा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- सुरेन्द्र पुत्र श्री दिलीप पहलवान जाति कोली उम्र 43 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 2- शषीपाल पुत्र तोलाराम जाति सिंधी उम्र 48 साल निवासी म0न0 3/11 कंचन नगर हाउसिंग बोर्ड कोलोनी दौराई थाना रामगंज अजमेर 3- सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाष जाति जाटव उम्र 46 साल निवासी एकता नगर आईओसी डिपो के पीछे सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, जवाजा 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, श्रीनगर 02, भिनाय 02, मदनगंज 02, कूल 06, 510 मे एक्ट मंे थाना श्रीनगर 02, भिनाय 02, जवाजा 06, कूल 10, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना मसूदा 03, अलवर गेट 03, जवाजा 02, रामगंज 03, कुल 11,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!