बच्चे सीखेंगे नाट्यविधा के गुर

बाल नाट्य शिविर हुआ शुरू
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन

IMG_1894अजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आयोजित बीस दिवसीय ‘बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर‘ का शुभारंभ मंगलवार 16 अगस्त, 2016 को प्रातः कोटड़ा स्थित ‘सेन्ट्रल एकेडमी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल‘ में प्राचार्य अजय राजपूत ने किया। उपाचार्य आलोक मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में होने वाले इस शिविर में कक्षा 6 से 12 के 30 छात्र-छात्राओं को नाट्यविधा की विविध शैलियों और तकनीकों का अभ्यास कराते हुए अभिनय व प्रदर्शन से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अन्त में एक नाटक का मंचन भी होगा। प्रभारी हेतल वर्मा के अनुसार प्रथम दिन बच्चों को एकाग्रता के साथ-साथ स्टेज ब्लाकिंग व मूवमेंट का अभ्यास थियेटर एक्सरसाइज के माध्यम से कराया गया। शिविर 5 सितम्बर तक रोजाना प्रातः 8 से 9 बजे तक चलेगा।

उमेश कुमार चौरसिया
शिविर निर्देशक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!